ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में दिखी हिंदू-मुस्लिम सद्भभावना, लिंगायत समुदाय ने मस्जिद निर्माण के लिए दिया दान - Nagabhushana Shivacharya Mahaswamiji

कर्नाटक के बेल्लारी में मोहर्रम के अवसर पर लिंगायत समुदाय (Lingayat community) के भक्तों ने मस्जिद निर्माण के लिए अनुमानित 30 लाख रुपये का दान दिया है.

लिंगायत समुदाय ने मस्जिद निर्माण के लिए दिया दान
लिंगायत समुदाय ने मस्जिद निर्माण के लिए दिया दान
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 4:35 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के बेल्लारी में मोहर्रम के अवसर पर जलिहालू गांव (Jalihalu village ) के मोखा होबली रेंज (Mokha Hobali range) में एक नई होन्नुरा स्वामी दरगाह मस्जिद (Honnuraswamy Dargah Mosque) बनाई गई है.

मस्जिद के निर्माण के लिए तालुक के जलिहालू गांव के लिंगायत समुदाय (Lingayat community) के भक्तों ने अनुमानित 30 लाख रुपये का दान दिया है. नई मस्जिद का उद्घाटन नागभूषण शिवाचार्य महास्वामीजी (Nagabhushana Shivacharya Mahaswamiji) ने किया.

मस्जिद का उद्घाटन करते नागभूषण शिवाचार्य महास्वामीजी

हालांकि मोहर्रम मुस्लिम समुदाय द्वारा बनाया जाता है, लेकिन यहां के हिंदू भी अक्सर मोहर्रम में शामिल होते हैं.

पढ़ें - हमारे माननीयों के लिए 'शाब्दिक मर्यादा' की एक पहल

उद्घाटन के बाद नागभूषण शिवाचार्य महास्वामीजी ने कहा कि इस जगह पर हिंदू-मुस्लिम सद्भाव (Hindu-Muslim harmony) लगातार बढ़ रहा है.

बेंगलुरु : कर्नाटक के बेल्लारी में मोहर्रम के अवसर पर जलिहालू गांव (Jalihalu village ) के मोखा होबली रेंज (Mokha Hobali range) में एक नई होन्नुरा स्वामी दरगाह मस्जिद (Honnuraswamy Dargah Mosque) बनाई गई है.

मस्जिद के निर्माण के लिए तालुक के जलिहालू गांव के लिंगायत समुदाय (Lingayat community) के भक्तों ने अनुमानित 30 लाख रुपये का दान दिया है. नई मस्जिद का उद्घाटन नागभूषण शिवाचार्य महास्वामीजी (Nagabhushana Shivacharya Mahaswamiji) ने किया.

मस्जिद का उद्घाटन करते नागभूषण शिवाचार्य महास्वामीजी

हालांकि मोहर्रम मुस्लिम समुदाय द्वारा बनाया जाता है, लेकिन यहां के हिंदू भी अक्सर मोहर्रम में शामिल होते हैं.

पढ़ें - हमारे माननीयों के लिए 'शाब्दिक मर्यादा' की एक पहल

उद्घाटन के बाद नागभूषण शिवाचार्य महास्वामीजी ने कहा कि इस जगह पर हिंदू-मुस्लिम सद्भाव (Hindu-Muslim harmony) लगातार बढ़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.