ETV Bharat / bharat

साइबर ठगों ने बिछाया हनीट्रैप का जाल और ठगे 70 हजार - हनीट्रैप के मामलों में इजाफा

साइबर ठग फोन से लेकर सोशल मीडिया तक को हथियार बनाकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक हनीट्रैप का मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला से सामने आया है. जानें क्या है मामला...

cyber crime
cyber crime
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 6:20 PM IST

शिमला : मौजूदा दौर हर मामले में आधुनिकतम है और इस दौर में अपराधी भी आधुनिक हो गए हैं. आजकल साइबर ठग फोन से लेकर सोशल मीडिया तक को हथियार बनाकर ठगी को अंजाम देते हैं. इन साइबर ठगों का निशाना वो लोग होते हैं, जो सतर्क नहीं रहते और यही वजह है कि वो लोग साइबर ठगों के बिछाए जाल में फंस जाते हैं. हनीट्रैप का ऐसा ही एक मामला शिमला से सामने आया था. पीड़ित शख्स ने मेल के जरिए साइबर सेल में अपनी शिकायत भेजी थी.

क्या है हनीट्रैप ?

हनीट्रैप यानी एक ऐसा जाल जिसमें फंसने वाले को अंदाजा भी नहीं होता कि वो किस मुश्किल में फंस सकता है. हनीट्रैप के मामलों को अंजाम देने के लिए ज्यादातर महिलाओं का इस्तेमाल किया जाता है और हनीट्रैप में पुरुषों को फंसाया जाता है.

साइबर ठग महिलाओं के सहारे पुरुषों को फंसाते हैं. भरोसे से लेकर दोस्ती और प्यार तक का सहारा लिया जाता है. इस दौरान महिला की तरफ से शिकार बनाए जा रहे शख्स के बारे में कोई सीक्रेट जानकारी जुटाई जाती है. इसके सहारे पीड़ित से कोई जानकारी, सीक्रेट या रुपये ऐंठे जाते हैं. इसे सीधे शब्दों में ब्लैकमेलिंग कह सकते हैं लेकिन इसे बकायदा पूरी प्लानिंग और जाल बिछाकर अंजाम दिया जाता है.

साइबर ठगी का मामला
साइबर ठगी का मामला

शिमला में साइबर ठगों ने फेंका जाल

शिमला में रहने वाले एक शख्स को एक महिला ने फोन किया. पीड़ित के मुताबिक उसे रॉन्ग नंबर के बहाने महिला ने फोन किया. पहली बार रॉन्ग नंबर के बहाने कुछ देर बात हुई और फिर बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. इसके बाद धीरे-धीरे वीडियो कॉल में बातचीत शुरू हो गई. साइबर ठगों ने महिला के जरिए उस शख्स को फंसाने के लिए ये जाल फेंका था.

साइबर ठगी का मामला
साइबर ठगी का मामला

हनीट्रैप में फंसा शख्स

महिला के साथ पीड़ित की वीडियो कॉल पर कई बार बातचीत हुई और इसी दौरान साइबर ठगों ने पीड़ित का न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद महिला ने पीड़ित शख्स से रुपयों की मांग करनी शुरू कर दी और पैसे ना देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगी. आरोपियों की धमकी और बदनामी के डर से उसने साइबर ठगों के बताए ई-वॉलेट में 70 हजार रुपये जमा करवा दिया.

पढ़ें :- सावधान! सोशल मीडिया पर हो सकते हैं 'नाइजीरियन फ्रॉड' का शिकार, ऐसे बचें

पुलिस तक पहुंचा मामला

इसके बाद पीड़ित शख्स ने मेल के जरिए एक शिकायत साइबर पुलिस को भेजी. साइबर सेल ने मामला दर्ज कर पीड़ित द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जांच शुरू कर दी. बैंक की मदद से उस ई-वॉलेट का पता लगवाया गया, जिसमें पीड़ित ने 70 हजार रुपये जमा करवाए थे.

जब तक साइबर पुलिस ई-वॉलेट तक पहुंची शातिर ठगों ने ज्यादातर रुपये निकाल लिए थे. ई-वॉलेट में सिर्फ 25 हजार रुपये ही बचे थे. पुलिस ने उस अकाउंट को फ्रीज करवाया और वॉलेट से बरामद 25 हजार रुपये पीड़ित को लौटा दिए.

शिमला : मौजूदा दौर हर मामले में आधुनिकतम है और इस दौर में अपराधी भी आधुनिक हो गए हैं. आजकल साइबर ठग फोन से लेकर सोशल मीडिया तक को हथियार बनाकर ठगी को अंजाम देते हैं. इन साइबर ठगों का निशाना वो लोग होते हैं, जो सतर्क नहीं रहते और यही वजह है कि वो लोग साइबर ठगों के बिछाए जाल में फंस जाते हैं. हनीट्रैप का ऐसा ही एक मामला शिमला से सामने आया था. पीड़ित शख्स ने मेल के जरिए साइबर सेल में अपनी शिकायत भेजी थी.

क्या है हनीट्रैप ?

हनीट्रैप यानी एक ऐसा जाल जिसमें फंसने वाले को अंदाजा भी नहीं होता कि वो किस मुश्किल में फंस सकता है. हनीट्रैप के मामलों को अंजाम देने के लिए ज्यादातर महिलाओं का इस्तेमाल किया जाता है और हनीट्रैप में पुरुषों को फंसाया जाता है.

साइबर ठग महिलाओं के सहारे पुरुषों को फंसाते हैं. भरोसे से लेकर दोस्ती और प्यार तक का सहारा लिया जाता है. इस दौरान महिला की तरफ से शिकार बनाए जा रहे शख्स के बारे में कोई सीक्रेट जानकारी जुटाई जाती है. इसके सहारे पीड़ित से कोई जानकारी, सीक्रेट या रुपये ऐंठे जाते हैं. इसे सीधे शब्दों में ब्लैकमेलिंग कह सकते हैं लेकिन इसे बकायदा पूरी प्लानिंग और जाल बिछाकर अंजाम दिया जाता है.

साइबर ठगी का मामला
साइबर ठगी का मामला

शिमला में साइबर ठगों ने फेंका जाल

शिमला में रहने वाले एक शख्स को एक महिला ने फोन किया. पीड़ित के मुताबिक उसे रॉन्ग नंबर के बहाने महिला ने फोन किया. पहली बार रॉन्ग नंबर के बहाने कुछ देर बात हुई और फिर बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. इसके बाद धीरे-धीरे वीडियो कॉल में बातचीत शुरू हो गई. साइबर ठगों ने महिला के जरिए उस शख्स को फंसाने के लिए ये जाल फेंका था.

साइबर ठगी का मामला
साइबर ठगी का मामला

हनीट्रैप में फंसा शख्स

महिला के साथ पीड़ित की वीडियो कॉल पर कई बार बातचीत हुई और इसी दौरान साइबर ठगों ने पीड़ित का न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद महिला ने पीड़ित शख्स से रुपयों की मांग करनी शुरू कर दी और पैसे ना देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगी. आरोपियों की धमकी और बदनामी के डर से उसने साइबर ठगों के बताए ई-वॉलेट में 70 हजार रुपये जमा करवा दिया.

पढ़ें :- सावधान! सोशल मीडिया पर हो सकते हैं 'नाइजीरियन फ्रॉड' का शिकार, ऐसे बचें

पुलिस तक पहुंचा मामला

इसके बाद पीड़ित शख्स ने मेल के जरिए एक शिकायत साइबर पुलिस को भेजी. साइबर सेल ने मामला दर्ज कर पीड़ित द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जांच शुरू कर दी. बैंक की मदद से उस ई-वॉलेट का पता लगवाया गया, जिसमें पीड़ित ने 70 हजार रुपये जमा करवाए थे.

जब तक साइबर पुलिस ई-वॉलेट तक पहुंची शातिर ठगों ने ज्यादातर रुपये निकाल लिए थे. ई-वॉलेट में सिर्फ 25 हजार रुपये ही बचे थे. पुलिस ने उस अकाउंट को फ्रीज करवाया और वॉलेट से बरामद 25 हजार रुपये पीड़ित को लौटा दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.