नई दिल्ली: गृह मंत्रालय (एमएचए) ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर में 9 अक्टूबर की हिंसा की जांच करने का आदेश दिया है. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कोलकाता के इकबालपुर इलाके में दो समुदायों के बीच आठ-नौ अक्टूबर को हुई झड़पों के सिलसिले में मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज की. केंद्रीय जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि बुधवार से झड़पों की जांच शुरू होने की संभावना है और एनआईए के अधिकारी शहर की बैंकशाल अदालत में शिकायत की एक प्रति जमा कर सकते हैं. अधिकारी ने एजेंसी से कहा, 'हम कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों की हिरासत की मांग करेंगे. हम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मांग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- असम पुलिस ने त्रिपुरा बॉर्डर पर 3.30 करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया
हमारे अधिकारी बुधवार को मौके पर पहुंच सकते हैं.' पुलिस ने इकबालपुर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां 16 अक्टूबर तक सीआरपीसी की धारा-144 लागू के तहत निषेधाज्ञा लागू की थी. झड़पों में कथित संलिप्तता के सिलसिले में अब तक 45 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 9 अक्टूबर को एकबालपुर, मोमिनपुर जैसे इलाकों में बड़े स्तर पर हंगामा हुआ था. कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई है. पथराव और बम फेंकने की भी घटनाएं हुई थी. देर रात बड़ी संख्या में लोगों ने एकबलपुर थाने का घेराव किया था. घटना के बाद दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया था. इस हिंसा को लेकर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने घटना को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा था और तत्काल कार्रवाई की मांग की थी. इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्रालय से केंद्रीय बल तैनात करने का आग्रह किया गया था.