ETV Bharat / bharat

जुलाई और अगस्त में कोविड टीकाकरण की गति में होगी बढ़ोतरी : गृह मंत्री - गुजरात दौरे पर शाह

गृहमंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे हैं. इस बीच शाह ने अहमदाबाद में वैष्णो देवी पुल और गांधीनगर खोदियार पुल का उद्घाटन किया. इस दौरान शाह के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहे.

गुजरात दौरे पर शाह
गुजरात दौरे पर शाह
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 11:47 AM IST

Updated : Jun 21, 2021, 1:30 PM IST

अहमदाबाद : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज (सोमवार) गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान अमित शाह (Amit Shah) अहमदाबाद में तीन कोविड टीकाकरण केंद्रों का दौरा (Visit to three Covid vaccination centers in Ahmedabad) कर रहे हैं. इस दौरान अमित शाह ने कहा, केन्द्र सरकार ने जुलाई और अगस्त में कोविड-19 टीकाकरण की गति बढ़ाने का निर्णय किया है.

इस बीच शाह ने अहमदाबाद में वैष्णो देवी पुल (Vaishno Devi Bridge in Ahmedabad) और गांधीनगर खोदियार पुल का उद्घाटन (Gandhinagar Khodiyar Bridge inaugurated) किया. इस दौरान शाह के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (gujarat chief minister vijay rupani) और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (Deputy Chief Minister Nitin Patel) भी मौजूद रहे.

आपको बता दें कि आज से ही देशभर में सभी लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण की शुरुआत (free vaccination started) हो गई है. आज से देशभर में जो टीकाकरण अभियान शुरू होगा वो केंद्र के अंतर्गत ही चलेगा.

अहमदाबाद में एक टीकाकरण केन्द्र का दौरा करने के बाद गृह मंत्री शाह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके मुफ्त में उपलब्ध कराने के निर्णय के साथ ही हम लगभग सभी को टीका लगाने का लक्ष्य तेजी से प्राप्त करेंगे.

उन्होंने कहा, केन्द्र सरकार ने जुलाई और अगस्त में कोविड-19 टीकाकरण की गति बढ़ाने का निर्णय किया है. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण सफर शुरू किया गया है. प्रधानमंत्री ने केन्द्र द्वारा 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को मुफ्त में टीके मुहैया कराए जाने का एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है. शाह के अनुसार, इतनी बड़ी आबादी वाले देश में मुफ्त टीकाकरण का निर्णय एक बड़ा निर्णय है.

शाह ने कहा कि सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश में सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण का अभियान शुरू किया जा रहा है. टीकाकरण कार्यक्रम में भारत पहले से ही सबसे आगे है. उन्होंने कहा, अब हम सभी को जल्द से जल्द टीका लगाने के लक्ष्य को तेजी से हासिल करेंगे.

पढ़ें- योग यात्रा को हमें अनवरत आगे बढ़ाना है : प्रधानमंत्री

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया था कि 21 जून से 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त टीकाकरण होगा, ये टीकाकरण केंद्र सरकार के द्वारा लगाया जाएगा. अमित शाह ने कहा कि आज से टीकाकरण की रफ्तार को तेज किया जाएगा.

शाह ने इस दौरान लोगों से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की. उन्होंने कहा, कोरोना के खिलाफ वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार है और लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए. इसके साथ ही वैक्सीन की पहली डोज के साथ दूसरी डोज भी समय पर लगवानी चाहिए.

बता दें कि अमित शाह के आज (सोमवार) टीकाकरण केन्द्रों पर जाने का मकसद लोगों को गुजरात सरकार के बड़े टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करना है. राज्य सरकार का यह अभियान आज से शुरू हो चुका है.

अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने रविवार को एक विज्ञप्ति में कहा था कि बड़े टीकाकरण अभियान के तहत योजना प्रतिदिन एक लाख लोगों को टीका लगाने की है.

पढ़ें- पूरी दुनिया को एकजुट कर रहा योग : गिरिराज सिंह

भाजपा की राज्य इकाई ने एक बयान जारी कर कहा कि केन्द्रीय मंत्री दो और टीकाकरण केन्द्रों पर जाएंगे, जिनमें से एक कोलवाड में एक स्कूल में और एक अन्य रूपाल में स्वास्थ्य केन्द्र में है. ये दोनों ही इलाके गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आते हैं, जहां का प्रतिनिधित्व शाह करते हैं.

गुजरात सरकार ने आज से राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया है, जहां तत्काल पंजीकरण करवा के 18-44 वर्ष के लोग टीका लगवा रहे हैं.

अहमदाबाद : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज (सोमवार) गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान अमित शाह (Amit Shah) अहमदाबाद में तीन कोविड टीकाकरण केंद्रों का दौरा (Visit to three Covid vaccination centers in Ahmedabad) कर रहे हैं. इस दौरान अमित शाह ने कहा, केन्द्र सरकार ने जुलाई और अगस्त में कोविड-19 टीकाकरण की गति बढ़ाने का निर्णय किया है.

इस बीच शाह ने अहमदाबाद में वैष्णो देवी पुल (Vaishno Devi Bridge in Ahmedabad) और गांधीनगर खोदियार पुल का उद्घाटन (Gandhinagar Khodiyar Bridge inaugurated) किया. इस दौरान शाह के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (gujarat chief minister vijay rupani) और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (Deputy Chief Minister Nitin Patel) भी मौजूद रहे.

आपको बता दें कि आज से ही देशभर में सभी लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण की शुरुआत (free vaccination started) हो गई है. आज से देशभर में जो टीकाकरण अभियान शुरू होगा वो केंद्र के अंतर्गत ही चलेगा.

अहमदाबाद में एक टीकाकरण केन्द्र का दौरा करने के बाद गृह मंत्री शाह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके मुफ्त में उपलब्ध कराने के निर्णय के साथ ही हम लगभग सभी को टीका लगाने का लक्ष्य तेजी से प्राप्त करेंगे.

उन्होंने कहा, केन्द्र सरकार ने जुलाई और अगस्त में कोविड-19 टीकाकरण की गति बढ़ाने का निर्णय किया है. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण सफर शुरू किया गया है. प्रधानमंत्री ने केन्द्र द्वारा 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को मुफ्त में टीके मुहैया कराए जाने का एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है. शाह के अनुसार, इतनी बड़ी आबादी वाले देश में मुफ्त टीकाकरण का निर्णय एक बड़ा निर्णय है.

शाह ने कहा कि सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश में सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण का अभियान शुरू किया जा रहा है. टीकाकरण कार्यक्रम में भारत पहले से ही सबसे आगे है. उन्होंने कहा, अब हम सभी को जल्द से जल्द टीका लगाने के लक्ष्य को तेजी से हासिल करेंगे.

पढ़ें- योग यात्रा को हमें अनवरत आगे बढ़ाना है : प्रधानमंत्री

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया था कि 21 जून से 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त टीकाकरण होगा, ये टीकाकरण केंद्र सरकार के द्वारा लगाया जाएगा. अमित शाह ने कहा कि आज से टीकाकरण की रफ्तार को तेज किया जाएगा.

शाह ने इस दौरान लोगों से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की. उन्होंने कहा, कोरोना के खिलाफ वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार है और लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए. इसके साथ ही वैक्सीन की पहली डोज के साथ दूसरी डोज भी समय पर लगवानी चाहिए.

बता दें कि अमित शाह के आज (सोमवार) टीकाकरण केन्द्रों पर जाने का मकसद लोगों को गुजरात सरकार के बड़े टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करना है. राज्य सरकार का यह अभियान आज से शुरू हो चुका है.

अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने रविवार को एक विज्ञप्ति में कहा था कि बड़े टीकाकरण अभियान के तहत योजना प्रतिदिन एक लाख लोगों को टीका लगाने की है.

पढ़ें- पूरी दुनिया को एकजुट कर रहा योग : गिरिराज सिंह

भाजपा की राज्य इकाई ने एक बयान जारी कर कहा कि केन्द्रीय मंत्री दो और टीकाकरण केन्द्रों पर जाएंगे, जिनमें से एक कोलवाड में एक स्कूल में और एक अन्य रूपाल में स्वास्थ्य केन्द्र में है. ये दोनों ही इलाके गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आते हैं, जहां का प्रतिनिधित्व शाह करते हैं.

गुजरात सरकार ने आज से राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया है, जहां तत्काल पंजीकरण करवा के 18-44 वर्ष के लोग टीका लगवा रहे हैं.

Last Updated : Jun 21, 2021, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.