ETV Bharat / bharat

अमित शाह ने कहा, तेलंगाना सरकार किसान और दलित विरोधी - Amit Shah Hyderabad visit

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुनुगोडे में आयोजित जनसभा में तेलंगाना सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने के चंद्रशेखर राव की सरकार को किसान और दलित विरोधी बताया. शाह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनाती है तो किसानों से धान के एक-एक दाने की खरीद सुनिश्चित की जाएगी.

Home minister amit shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 6:11 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 10:20 PM IST

हैदराबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home minister amit shah) ने रविवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना की के. चंद्रशेखर राव की सरकार किसान और दलित विरोधी है जो तेलंगाना के किसानों को नरेंद्र मोदी सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखने का पाप कर रही है. उन्होंने यह भी दावा किया कि केंद्र की ओर से दो लाख करोड़ रुपये दिए जाने के बावजूद तेलंगाना कर्ज के जाल में फंसा हुआ है.

हैदराबाद से करीब 85 किलोमीटर दूर स्थित मुनुगोडे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव नीत सरकार किसानों को प्रधानमंत्री बीमा योजना से दूर रखकर 'पाप' कर रही है. उन्होंने भरोसा दिया कि अगर अगले विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), सरकार बनाती है तो किसानों से धान के एक-एक दाने की खरीद सुनिश्चित करेगी. धान खरीद के मुद्दे का संदर्भ देते हुए शाह ने कहा, 'टीआरएस सरकार किसानों की दुश्मन है.'

मुनुगोडे में सभा को संबोधित करते अमित शाह

टीआरएस के चुनावी वादों को रेखांकित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि केसीआर दलितों को तीन एकड़ जमीन और दो शयनकक्ष का मकान व बेरोजगारों को तीन हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने में असफल हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया, 'घर तो छोड़िए, आप (केसीआर) तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए जा रहे शौचालय की राह में भी बाधा खड़ी कर रहे हैं.' शाह ने कहा कि चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने पूर्व में कहा था कि अगर टीआरएस सत्ता में आती है तो दलित को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, लेकिन अब अगर उनकी पार्टी चुनाव जीतती है तो उनके बेटे मुख्यमंत्री बनेंगे.

शाह ने कहा, 'मोदी सरकार द्वारा दो लाख करोड़ रुपये की मदद के बावजूद तेलंगाना कर्ज के जाल में फंसा हैं. मैं वादा करता हूं कि अगर राजगोपाल रेड्डी (मुनुगोडे उप चुनाव में संभावित भाजपा प्रत्याशी) और भाजपा (अगले विधानसभा चुनाव में) जीतते हैं तो तेलंगाना भी देश के अन्य किसी राज्य की तरह विकसित होगा.' उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने ईंधन के दामों में दो बार कटौती की, लेकिन तेलंगाना सरकार ने वैट (मूल्यवर्धित कर) घटाने की कोई चिंता नहीं की जिसकी वजह से तेलंगाना, देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल का स्थान बन गया है.

शाह ने आरोप लगाया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सरकार वादे के बावजूद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम)के 'भय' के कारण 17 सितंबर को 'मुक्ति दिवस' नहीं मना रही है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो इस दिन को मनाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कलेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना केसीआर परिवार के लिए एटीएम मशीन बन गई है. उन्होंने कहा कि 2014 से तेलंगाना में शिक्षकों की भर्तियां बंद हैं. भर्ती अगर चालू है तो सिर्फ केसीआर के परिवार के लिए चालू है बाकि तेलंगाना के युवाओं के लिए कोई भर्ती नहीं है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हैदराबाद पहुंचे

इस जनसभा को केंद्रीय पयर्टन मंत्री जी किशन रेड्डी और अन्य ने भी संबोधित किया. विधायक पद से इस्तीफा देने वाले मुनुगोडे से निवर्तमान विधायक के राजगोपाल रेड्डी ने इस जनसभा में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. अमित शाह रविवार दोपहर बाद हैदराबाद पहुंचे थे और उन्होंने उज्जैनी महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर पहुंचने पर पुजारियों ने उनका स्वागत किया और उन्हें प्रसाद दिया. उनके साथ केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, राज्य भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार, पार्टी के राज्य मामलों के प्रभारी तरुण चुग, पार्टी के राज्य महासचिव प्रेमेंद्र और पार्टी के अन्य नेता भी थे.अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ता एन. सत्यनारायण से चाय पर बातचीत की. 30 साल तक पार्टी की सेवा करने वाले कार्यकर्ता और उनके परिवार के सदस्यों ने शाह का स्वागत किया.

भाजपा कार्यकर्ता एन. सत्यनारायण से बातचीत करते गृह मंत्री अमित शाह
भाजपा कार्यकर्ता एन. सत्यनारायण से बातचीत करते गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री का लोकप्रिय अभिनेता और अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव के पोते जूनियर एनटीआर के भी रविवार रात को शाह से मिलने का कार्यक्रम है. अब तक इस मुलाकात का एजेंडा स्पष्ट नहीं है. राज्य के विभाजन से पहले 2009 में आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में जूनियर एनटीआर ने तेलुगू देशम पार्टी के लिए प्रचार किया था. बाद में, उन्होंने फिल्म जगत में अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए राजनीति से दूरी बना ली. कुछ महीने पहले रिलीज हुई फिल्म 'आरआरआर' में उन्होंने अभिनय किया है.

ये भी पढ़ें - अमित शाह का निर्देश, सीमावर्ती इलाकों में होने वाले जनसांख्यिकीय परिवर्तन पर नजर रखें डीजीपी

हैदराबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home minister amit shah) ने रविवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना की के. चंद्रशेखर राव की सरकार किसान और दलित विरोधी है जो तेलंगाना के किसानों को नरेंद्र मोदी सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखने का पाप कर रही है. उन्होंने यह भी दावा किया कि केंद्र की ओर से दो लाख करोड़ रुपये दिए जाने के बावजूद तेलंगाना कर्ज के जाल में फंसा हुआ है.

हैदराबाद से करीब 85 किलोमीटर दूर स्थित मुनुगोडे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव नीत सरकार किसानों को प्रधानमंत्री बीमा योजना से दूर रखकर 'पाप' कर रही है. उन्होंने भरोसा दिया कि अगर अगले विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), सरकार बनाती है तो किसानों से धान के एक-एक दाने की खरीद सुनिश्चित करेगी. धान खरीद के मुद्दे का संदर्भ देते हुए शाह ने कहा, 'टीआरएस सरकार किसानों की दुश्मन है.'

मुनुगोडे में सभा को संबोधित करते अमित शाह

टीआरएस के चुनावी वादों को रेखांकित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि केसीआर दलितों को तीन एकड़ जमीन और दो शयनकक्ष का मकान व बेरोजगारों को तीन हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने में असफल हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया, 'घर तो छोड़िए, आप (केसीआर) तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए जा रहे शौचालय की राह में भी बाधा खड़ी कर रहे हैं.' शाह ने कहा कि चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने पूर्व में कहा था कि अगर टीआरएस सत्ता में आती है तो दलित को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, लेकिन अब अगर उनकी पार्टी चुनाव जीतती है तो उनके बेटे मुख्यमंत्री बनेंगे.

शाह ने कहा, 'मोदी सरकार द्वारा दो लाख करोड़ रुपये की मदद के बावजूद तेलंगाना कर्ज के जाल में फंसा हैं. मैं वादा करता हूं कि अगर राजगोपाल रेड्डी (मुनुगोडे उप चुनाव में संभावित भाजपा प्रत्याशी) और भाजपा (अगले विधानसभा चुनाव में) जीतते हैं तो तेलंगाना भी देश के अन्य किसी राज्य की तरह विकसित होगा.' उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने ईंधन के दामों में दो बार कटौती की, लेकिन तेलंगाना सरकार ने वैट (मूल्यवर्धित कर) घटाने की कोई चिंता नहीं की जिसकी वजह से तेलंगाना, देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल का स्थान बन गया है.

शाह ने आरोप लगाया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सरकार वादे के बावजूद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम)के 'भय' के कारण 17 सितंबर को 'मुक्ति दिवस' नहीं मना रही है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो इस दिन को मनाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कलेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना केसीआर परिवार के लिए एटीएम मशीन बन गई है. उन्होंने कहा कि 2014 से तेलंगाना में शिक्षकों की भर्तियां बंद हैं. भर्ती अगर चालू है तो सिर्फ केसीआर के परिवार के लिए चालू है बाकि तेलंगाना के युवाओं के लिए कोई भर्ती नहीं है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हैदराबाद पहुंचे

इस जनसभा को केंद्रीय पयर्टन मंत्री जी किशन रेड्डी और अन्य ने भी संबोधित किया. विधायक पद से इस्तीफा देने वाले मुनुगोडे से निवर्तमान विधायक के राजगोपाल रेड्डी ने इस जनसभा में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. अमित शाह रविवार दोपहर बाद हैदराबाद पहुंचे थे और उन्होंने उज्जैनी महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर पहुंचने पर पुजारियों ने उनका स्वागत किया और उन्हें प्रसाद दिया. उनके साथ केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, राज्य भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार, पार्टी के राज्य मामलों के प्रभारी तरुण चुग, पार्टी के राज्य महासचिव प्रेमेंद्र और पार्टी के अन्य नेता भी थे.अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ता एन. सत्यनारायण से चाय पर बातचीत की. 30 साल तक पार्टी की सेवा करने वाले कार्यकर्ता और उनके परिवार के सदस्यों ने शाह का स्वागत किया.

भाजपा कार्यकर्ता एन. सत्यनारायण से बातचीत करते गृह मंत्री अमित शाह
भाजपा कार्यकर्ता एन. सत्यनारायण से बातचीत करते गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री का लोकप्रिय अभिनेता और अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव के पोते जूनियर एनटीआर के भी रविवार रात को शाह से मिलने का कार्यक्रम है. अब तक इस मुलाकात का एजेंडा स्पष्ट नहीं है. राज्य के विभाजन से पहले 2009 में आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में जूनियर एनटीआर ने तेलुगू देशम पार्टी के लिए प्रचार किया था. बाद में, उन्होंने फिल्म जगत में अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए राजनीति से दूरी बना ली. कुछ महीने पहले रिलीज हुई फिल्म 'आरआरआर' में उन्होंने अभिनय किया है.

ये भी पढ़ें - अमित शाह का निर्देश, सीमावर्ती इलाकों में होने वाले जनसांख्यिकीय परिवर्तन पर नजर रखें डीजीपी

Last Updated : Aug 21, 2022, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.