करनाल : पंजाब के बरनाला जिले में मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी की रैली से पहले एच एम स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगाें काे लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. स्वास्थ्य कर्मचारियाें ने आराेप लगाया कि इस दाैरान पुलिस की तरफ से उन पर लाठीचार्ज किया गया.
बरनाला में आज मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी की तरफ से तीनविधान सभा हलकों में समागम रखा गया. परंतु हलका महल कलों में मुख्यमंत्री की चन्नी के संबोधन के दौरान बेरोज़गार अध्यापकों की तरफ से नारेबाज़ी की गई.
वहां बरनाला में एच एम सेहत कर्मचारियाें की तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा था. पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज किया गया और कर्मचारियाें ने आराेप लगाया कि इस दाैरान कुछ की पगड़ी भी उतर गई.