श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने आतंकवाद संबंधी गतिविधियों में शामिल एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके पास से खतरनाक चीनी ग्रेनेड बरामद किया गया है. पुलिस पूछताछ कर उसके अन्य साथियों और आतंकियों के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को किश्तवाड़ इलाके के छार चेरंजी गांव में एक आतंकी के सक्रिय होने की खुफिया जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने अपने नेटवर्क के माध्यम से इसके बारे में पता लगाने की कोशिश की. काफी खोजबीन के बाद जिला पुलिस किश्तवाड़ को आतंकवाद संबंधी गतिविधियों में एक मोहम्मद यूसुफ चौहान के बारे में पता चला. उसके ठिकाने की खोज की गई.
फिर एसएसपी किश्तवाड़ खलील पोसवाल के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. किश्तवाड़ पुलिस ने 17 आरआर और सीआरपीएफ की 52 बीएन टीमों के साथ साथ सेना और सीआरपीएफ के जावानों की भी मदद ली गई. इलाके में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि पकड़े गए संदिग्ध आतंकी की पहचान मोहम्मद यूसुफ चौहान के रूप में हुई. वह किश्तवाड़ जिले के चेरजी में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) का सक्रिय सहयोगी है. वह कई संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाया गया.
ये भी पढ़ें- G20 बैठकों में खलल डालने के लिए पाक साजिश का खुफिया एजेंसियों ने किया पर्दाफाश
संदिग्ध आतंकी के खुलासे पर चेरजी क्षेत्र से एक चीनी ग्रेनेड बरामद किया. इस संबंध में चेरजी, चिचा और पदयारना में संदिग्ध ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया ताकि जिले के सक्रिय आतंकवादियों को पकड़ा जा सके और मामले में आगे की सुराग का पता किया जा जा सके. गौरतलब है कि एसएसपी किश्तवाड़ पोसवाल ने युवकों को चेतावनी दी है कि वे आतंकवाद के झांसे में ना आएं.