ETV Bharat / bharat

'Historical Selfie' became a hit: सेल्फी लेते दिखे गांधी, आइंस्टीन और कार्ल मार्क्स

केरल के एक कलाकार ज्यो जॉन मूलर ने महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के अलावा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ बीआर अंबेडकर, मदर टेरेसा, कार्ल मार्क्स, अर्नेस्टो चे ग्वेरा, जोसेफ स्टालिन, अब्राहम लिंकन, अल्बर्ट आइंस्टीन, मुहम्मद अली जिन्ना, बॉब मार्ले और अन्य नेताओं की सेल्फी एआई की मदद से निकाली.

'Historical Selfie' became a hit
प्रतिकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 7:21 AM IST

केरल के एक कलाकार ज्यो जॉन मुलूर ने एआई की मदद से एतिहासिक हस्तियों की सेल्फी निकाली.

कालीकट (केरल) : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रभाव हमारे वर्तमान और भविष्य पर तो पड़ना ही है. लोग इसके माध्यम से इतिहास की भी रोचक यात्रा कर रहे हैं. केरल के एक कलाकार ज्यो जॉन मुलूर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पूछा कि महात्मा गांधी, देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, मजदूर नेता कार्ल मार्क्स अगर सेल्फी लेते तो कैसे दिखते. मुलूर ने मिड जर्नी नामक एक एआई सॉफ्टवेयर की मदद से अतीत की यह यात्रा की. एआई से निकले तस्वीरों को फोटोशॉप की मदद से और बेहतर बनाया है.

पढ़ें : Snap New launches: स्नैप ने खुदरा विक्रेताओं को एआई समाधान देने के लिए नई व्यावसायिक इकाई की शुरू

ज्यो जॉन ने टेक्नोलॉजी की मदद से इतिहास के कई हस्तियों की सेल्फी वाली तस्वीर निकाली. गौरतलब है कि इतिहास के उस दौर में मोबाइल फोन नहीं होते थे. मूलर ने एआई से पूछा कि यदि इतिहास की ये हस्तियां सेल्फी लेती तो उनकी तस्वीर कैसी दिखती. मूलर ने महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के अलावा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ बीआर अंबेडकर, मदर टेरेसा, कार्ल मार्क्स, अर्नेस्टो चे ग्वेरा, जोसेफ स्टालिन, अब्राहम लिंकन, अल्बर्ट आइंस्टीन, मुहम्मद अली जिन्ना, बॉब मार्ले और अन्य नेताओं की सेल्फी एआई की मदद से निकाली.

पढ़ें : HireMee New Launches: हायरमी ने कठिन जॉब मार्केट में ग्रेजुएट्स के लिए एआई एंप्लॉयबिलिटी टेस्ट किया लॉन्च

मूलर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि जब मैंने अपनी पुरानी हार्ड ड्राइव को रिकवर किया. तो मुझे पुराने दोस्तों द्वारा भेजी गई सेल्फी का कलेक्शन मिला. चित्रकार ने नई तकनीक से ऐसे चित्र बनाए हैं जो असली से कहीं ज्यादा बेहतर लगते हैं. उन्होंने बताया कि एक तस्वीर को तैयार करने में उन्हें तीन से चार घंटे का समय लगा. मूलर 17 साल से दुबई में हैं. उनके आर्ट प्रयोगों ने कई बार लोगों का ध्यान खींचा है. यहां तक कि सीएनएन ने तस्वीरों की रिपोर्ट की, जिसमें दिखाया गया है कि अगर यूएई हरियाली और बर्फ से ढका होता तो कैसा होता. उन्होंने फिल्म सितारों, मेसी के बचपन और निएंडरथल आदमी के बचपन की तस्वीरें भी डिजाइन की हैं.

पढ़ें : Job News: हायरमी ग्रेजुएट्स को नौकरी पाने में ऐसे कर रहा मदद, AI Employability Test किया लॉन्च

केरल के एक कलाकार ज्यो जॉन मुलूर ने एआई की मदद से एतिहासिक हस्तियों की सेल्फी निकाली.

कालीकट (केरल) : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रभाव हमारे वर्तमान और भविष्य पर तो पड़ना ही है. लोग इसके माध्यम से इतिहास की भी रोचक यात्रा कर रहे हैं. केरल के एक कलाकार ज्यो जॉन मुलूर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पूछा कि महात्मा गांधी, देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, मजदूर नेता कार्ल मार्क्स अगर सेल्फी लेते तो कैसे दिखते. मुलूर ने मिड जर्नी नामक एक एआई सॉफ्टवेयर की मदद से अतीत की यह यात्रा की. एआई से निकले तस्वीरों को फोटोशॉप की मदद से और बेहतर बनाया है.

पढ़ें : Snap New launches: स्नैप ने खुदरा विक्रेताओं को एआई समाधान देने के लिए नई व्यावसायिक इकाई की शुरू

ज्यो जॉन ने टेक्नोलॉजी की मदद से इतिहास के कई हस्तियों की सेल्फी वाली तस्वीर निकाली. गौरतलब है कि इतिहास के उस दौर में मोबाइल फोन नहीं होते थे. मूलर ने एआई से पूछा कि यदि इतिहास की ये हस्तियां सेल्फी लेती तो उनकी तस्वीर कैसी दिखती. मूलर ने महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के अलावा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ बीआर अंबेडकर, मदर टेरेसा, कार्ल मार्क्स, अर्नेस्टो चे ग्वेरा, जोसेफ स्टालिन, अब्राहम लिंकन, अल्बर्ट आइंस्टीन, मुहम्मद अली जिन्ना, बॉब मार्ले और अन्य नेताओं की सेल्फी एआई की मदद से निकाली.

पढ़ें : HireMee New Launches: हायरमी ने कठिन जॉब मार्केट में ग्रेजुएट्स के लिए एआई एंप्लॉयबिलिटी टेस्ट किया लॉन्च

मूलर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि जब मैंने अपनी पुरानी हार्ड ड्राइव को रिकवर किया. तो मुझे पुराने दोस्तों द्वारा भेजी गई सेल्फी का कलेक्शन मिला. चित्रकार ने नई तकनीक से ऐसे चित्र बनाए हैं जो असली से कहीं ज्यादा बेहतर लगते हैं. उन्होंने बताया कि एक तस्वीर को तैयार करने में उन्हें तीन से चार घंटे का समय लगा. मूलर 17 साल से दुबई में हैं. उनके आर्ट प्रयोगों ने कई बार लोगों का ध्यान खींचा है. यहां तक कि सीएनएन ने तस्वीरों की रिपोर्ट की, जिसमें दिखाया गया है कि अगर यूएई हरियाली और बर्फ से ढका होता तो कैसा होता. उन्होंने फिल्म सितारों, मेसी के बचपन और निएंडरथल आदमी के बचपन की तस्वीरें भी डिजाइन की हैं.

पढ़ें : Job News: हायरमी ग्रेजुएट्स को नौकरी पाने में ऐसे कर रहा मदद, AI Employability Test किया लॉन्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.