कालीकट (केरल) : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रभाव हमारे वर्तमान और भविष्य पर तो पड़ना ही है. लोग इसके माध्यम से इतिहास की भी रोचक यात्रा कर रहे हैं. केरल के एक कलाकार ज्यो जॉन मुलूर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पूछा कि महात्मा गांधी, देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, मजदूर नेता कार्ल मार्क्स अगर सेल्फी लेते तो कैसे दिखते. मुलूर ने मिड जर्नी नामक एक एआई सॉफ्टवेयर की मदद से अतीत की यह यात्रा की. एआई से निकले तस्वीरों को फोटोशॉप की मदद से और बेहतर बनाया है.
ज्यो जॉन ने टेक्नोलॉजी की मदद से इतिहास के कई हस्तियों की सेल्फी वाली तस्वीर निकाली. गौरतलब है कि इतिहास के उस दौर में मोबाइल फोन नहीं होते थे. मूलर ने एआई से पूछा कि यदि इतिहास की ये हस्तियां सेल्फी लेती तो उनकी तस्वीर कैसी दिखती. मूलर ने महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के अलावा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ बीआर अंबेडकर, मदर टेरेसा, कार्ल मार्क्स, अर्नेस्टो चे ग्वेरा, जोसेफ स्टालिन, अब्राहम लिंकन, अल्बर्ट आइंस्टीन, मुहम्मद अली जिन्ना, बॉब मार्ले और अन्य नेताओं की सेल्फी एआई की मदद से निकाली.
मूलर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि जब मैंने अपनी पुरानी हार्ड ड्राइव को रिकवर किया. तो मुझे पुराने दोस्तों द्वारा भेजी गई सेल्फी का कलेक्शन मिला. चित्रकार ने नई तकनीक से ऐसे चित्र बनाए हैं जो असली से कहीं ज्यादा बेहतर लगते हैं. उन्होंने बताया कि एक तस्वीर को तैयार करने में उन्हें तीन से चार घंटे का समय लगा. मूलर 17 साल से दुबई में हैं. उनके आर्ट प्रयोगों ने कई बार लोगों का ध्यान खींचा है. यहां तक कि सीएनएन ने तस्वीरों की रिपोर्ट की, जिसमें दिखाया गया है कि अगर यूएई हरियाली और बर्फ से ढका होता तो कैसा होता. उन्होंने फिल्म सितारों, मेसी के बचपन और निएंडरथल आदमी के बचपन की तस्वीरें भी डिजाइन की हैं.