ETV Bharat / bharat

Five People Death In Hisar : दीवार पर लिखा- 'सब सो रहे हैं, अब शांति हैं', जानिए क्यों चुनी पूर्णमासी की रात - moonlit night of the full moon

हिसार में एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध मौत (five people death in hisar) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस समेत पूरा गांव इस घटना से हैरान है. वहीं इस घटना के बाद कई खुलासे हो रहे हैं.

Five People Death In Hisar
Five People Death In Hisar
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 9:37 PM IST

हिसार : अग्रोहा गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत (five family members death in hisar) ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. मृतकों में 4 के शव घर के अंदर खून से लथपथ मिले, जबकि 5वें व्यक्ति का शव बरवाला रोड पर मिला. घर के मुखिया रमेश के सुसाइड नोट और उसके सामाजिक सर्कल में पुलिस पूछताछ के बाद सामने आया है कि वह इस वारदात को अंजाम देने के लिए 3 दिन से तैयारी कर रहा था. मोक्ष के लिए उसने पूर्णमासी की चांदनी रात को चुना और परिवार की हत्या करके उसने कमरे में धार्मिक क्रियाएं भी की.

इसके बाद दीवार पर लिखा कि 'अब सब सो रहे हैं अब शांति है'. कमरे में और पूजा भी की गई है. इसके अलावा मूर्तियों पर ताजा तिलक भी किया हुआ मिला है. यही नहीं रमेश ने अपने बेटे की नोटबुक में 4 पेज का सुसाइड नोट लिखा. इसमें उसने लिखा है कि इन सबके लिए मैं 3 दिन से तैयारी कर रहा हूं और सोया नहीं हूं. पूर्णमासी की रात को धार्मिक अनुष्ठान के बाद रमेश के घर में खीर बनाई गई. इसमें नशे की दवाई थी. उसमें से ज्यादातर खीर परिवार वालों ने खा ली थी. परिवार के लोगों की जमीन खोदने वाले कुदाल से हत्या करने के बाद रमेश ने बिजली के तार को मुंह मे लेकर मरने की कोशिश की लेकिन करंट नहीं लगा. उसने लिखा की 4 बज चुके हैं, अब मैं अपने शरीर का बोझ खत्म करने सड़क की ओर जा रहा हूं. सर्दी में आप सबको परेशानी दी इसके लिए माफी चाहता हूं.

रमेश में अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मैंने जिंदगी के आखिरी दिनों में बहुत मन लगाने की कोशिश की, लेकिन अब शरीर और दिमाग हार मान चुके. मेरा मन आजाद होना चाहता है. इसके लिए कोई सुख मुझे रोक नहीं सकता. यह सब खत्म करने के लिए मैं पिछले तीन दिन से तैयारी में लगा हूं. तीन रातों से सोया नहीं हूं. मैं अब मेरे दिमाग के बोझ को उतार रहा हूं और मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. मेरा घर, दुकान, सामान, मशीने हैं उनको बेचकर उनका हिसाब कर देना है जिनका मुझे देना है.

ये है पूरी घटना

हिसार के अग्रोहा गांव में 18-19 दिसंबर की रात को एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मरने वालों में रमेश कुमार (उम्र-35 साल), रमेश की पत्नी सुनीता (38-साल), बेटी अनुष्का (उम्र-14) और दूसरी बेटी दीपिका (उम्र-13) और एक बेटा केशव (उम्र-10 साल) शामिल हैं. गांव वालों के मुताबिक पत्नी और बच्चों के शव घर के अंदर कमरे में खून से लथपथ हालत में पड़े थे. जबकि घर के मालिक रमेश का शव बरवाला रोड पर मिला.

ये भी पढ़ें-हिसार में 5 लोगों की मौत का मामला: संन्यासी बनना चाहता था रमेश, पहले भी कर चुका था आत्महत्या की कोशिश

ग्रामीण जब रमेश के घर वालों को ये खबर देने के लिए गए तो तब घर में बाकी सदस्यों की लाश देखकर सन्न रह गये. पुलिस को मृतक रमेश की एक डायरी भी मिली है. जानने वालों के मुताबिक रमेश काफी धार्मिक प्रवृत्ति का था और अक्सर मोक्ष और संन्यास की बात करता रहता था. इसलिए आशंका जताई जा रही है कि उसने इसी के चलते सबकी हत्या करके आत्महत्या कर ली.

हिसार : अग्रोहा गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत (five family members death in hisar) ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. मृतकों में 4 के शव घर के अंदर खून से लथपथ मिले, जबकि 5वें व्यक्ति का शव बरवाला रोड पर मिला. घर के मुखिया रमेश के सुसाइड नोट और उसके सामाजिक सर्कल में पुलिस पूछताछ के बाद सामने आया है कि वह इस वारदात को अंजाम देने के लिए 3 दिन से तैयारी कर रहा था. मोक्ष के लिए उसने पूर्णमासी की चांदनी रात को चुना और परिवार की हत्या करके उसने कमरे में धार्मिक क्रियाएं भी की.

इसके बाद दीवार पर लिखा कि 'अब सब सो रहे हैं अब शांति है'. कमरे में और पूजा भी की गई है. इसके अलावा मूर्तियों पर ताजा तिलक भी किया हुआ मिला है. यही नहीं रमेश ने अपने बेटे की नोटबुक में 4 पेज का सुसाइड नोट लिखा. इसमें उसने लिखा है कि इन सबके लिए मैं 3 दिन से तैयारी कर रहा हूं और सोया नहीं हूं. पूर्णमासी की रात को धार्मिक अनुष्ठान के बाद रमेश के घर में खीर बनाई गई. इसमें नशे की दवाई थी. उसमें से ज्यादातर खीर परिवार वालों ने खा ली थी. परिवार के लोगों की जमीन खोदने वाले कुदाल से हत्या करने के बाद रमेश ने बिजली के तार को मुंह मे लेकर मरने की कोशिश की लेकिन करंट नहीं लगा. उसने लिखा की 4 बज चुके हैं, अब मैं अपने शरीर का बोझ खत्म करने सड़क की ओर जा रहा हूं. सर्दी में आप सबको परेशानी दी इसके लिए माफी चाहता हूं.

रमेश में अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मैंने जिंदगी के आखिरी दिनों में बहुत मन लगाने की कोशिश की, लेकिन अब शरीर और दिमाग हार मान चुके. मेरा मन आजाद होना चाहता है. इसके लिए कोई सुख मुझे रोक नहीं सकता. यह सब खत्म करने के लिए मैं पिछले तीन दिन से तैयारी में लगा हूं. तीन रातों से सोया नहीं हूं. मैं अब मेरे दिमाग के बोझ को उतार रहा हूं और मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. मेरा घर, दुकान, सामान, मशीने हैं उनको बेचकर उनका हिसाब कर देना है जिनका मुझे देना है.

ये है पूरी घटना

हिसार के अग्रोहा गांव में 18-19 दिसंबर की रात को एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मरने वालों में रमेश कुमार (उम्र-35 साल), रमेश की पत्नी सुनीता (38-साल), बेटी अनुष्का (उम्र-14) और दूसरी बेटी दीपिका (उम्र-13) और एक बेटा केशव (उम्र-10 साल) शामिल हैं. गांव वालों के मुताबिक पत्नी और बच्चों के शव घर के अंदर कमरे में खून से लथपथ हालत में पड़े थे. जबकि घर के मालिक रमेश का शव बरवाला रोड पर मिला.

ये भी पढ़ें-हिसार में 5 लोगों की मौत का मामला: संन्यासी बनना चाहता था रमेश, पहले भी कर चुका था आत्महत्या की कोशिश

ग्रामीण जब रमेश के घर वालों को ये खबर देने के लिए गए तो तब घर में बाकी सदस्यों की लाश देखकर सन्न रह गये. पुलिस को मृतक रमेश की एक डायरी भी मिली है. जानने वालों के मुताबिक रमेश काफी धार्मिक प्रवृत्ति का था और अक्सर मोक्ष और संन्यास की बात करता रहता था. इसलिए आशंका जताई जा रही है कि उसने इसी के चलते सबकी हत्या करके आत्महत्या कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.