विकासनगर (उत्तराखंड): पछुवादून में दो युवतियों के साथ छेड़छाड़ के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है. बीते रोज दोनों पक्षों की गहमा-गहमी के बाद क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है. बीते रोज घटना के बाद आक्रोशित हिंदू संगठनों ने विकासनगर मार्केट बंद करवाया था. जिसके बाद आज हरबर्टपुर बाजार को भी हिंदू संगठनों ने बंद करवाया. इसमें व्यापार मंडल ने भी सहयोग दिया. हरबर्टपुर के दुकानदारों ने खुद ही अपनी दुकानें बंद की.
बता दें, दो दिन पूर्व दो युवतियों से समुदाय विशेष के युवकों द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जिसको लेकर विकासनगर कोतवाली व बाजार चौकी में दोनों समुदाय के लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस प्रशासन ने काफी कोशिशों के बाद भीड़ को तितर-बितर कर हंगामा शांत करवाया. बृहस्पतिवार को एसएसपी और एसपी देहात मामले पर नजर रखने के लिए विकासनगर पहुंचे. वहीं, एसडीएम विनोद कुमार और सीओ विकासनगर भास्कर लाल ने भी बाजार में उतरकर जायजा लिया.
पढ़ें- विकासनगर में फिर से हिंदू युवतियों के साथ छेड़छाड़, दो समुदायों में तनातनी, बंद रहा मार्केट
वहीं, आज हरबर्टपुर में भी हिंदू संगठन प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा बंद की अपील की गई, जिसको लेकर व्यापार मंडल ने स्वयं ही दुकानें बंद कर दी. इस मौके पर हरबर्टपुर में पुलिस बल भी तैनात रहा. प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट के गिरीश डालाकोटी ने कहा कि, दो दिन पूर्व जो घटना हुई थी जिसमें समुदाय विशेष द्वारा हथियार लहराए गए थे, लेकिन अभी तक भी उनकी अरेस्टिंग नहीं हुई है. इसको लेकर कल विकासनगर बाजार बंद था और आज हरबर्टपुर बाजार सांकेतिक रूप से करवाया गया है. बृहस्पतिवार को एसडीएम व एडीएम से भी बात हुई है. उन्होंने आश्वस्त किया था कि शीघ्र ही इस मामले में गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने कहा अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो पछुवादून भी बंद कर दिया जाएगा.
पढ़ें- विकासनगर में हिंदू महिला के साथ मुस्लिम युवकों ने की छेड़छाड़, लोगों ने झोपड़ी में लगाई आग
वहीं, देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि इस मामले में पुलिस को कोई गलती नहीं है. पुलिस के संज्ञान में जैसे ही ये मामला उन्होंने तत्काल कार्रवाई की. किसी को भी कानून व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दे. जरूरत पड़ी तो धार्मिक मजहबी उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ NSA के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.
क्या था पूरा मामला: दरअसल, बुधवार (5 जुलाई) को दो युवतियां रात करीब आठ बजे बाजार से सामान लेकर घर वापस लौट रही थीं, तभी रास्ते में समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा रास्ता रोका गया. युवतियों ने विरोध किया लेकिन युवकों द्वारा फब्तियां कसी गईं. इस बात को लेकर लोगों ने युवतियों से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों पक्षों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. रात को समुदाय विशेष द्वारा नारेबाजी भी की गई. बाजार चौकी व कोतवाली में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसको देखते हुए सीओ भास्कर लाल शाह व विकासनगर पुलिस ने भीड़ को शांत कराकर तितर-बितर करवाया.
वहीं, गुरुवार को हिन्दू संगठनों ने नाराजगी जताते हुए बाजार बंद करवाया. मामले को देखते हुए एसडीएम विनोद कुमार, सीओ भास्कर लाल शाह, कोतवाल संजय सिंह, एसएसआई मुन्ना पुजारी, चौकी इंचार्ज डाकपत्थर अर्जुन सिंह गुसाईं, विवेक भंडारी, थानाध्यक्ष कालसी रविंद्र नेगी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला.
पूरे मामले पर नजर बनाए हुए एसपी देहात कमलेश उपाध्याय व एडीएम भी विकासनगर पहुंचे. शाम को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर भी विकासनगर पंहुचे जहां उन्होंने बाजार सहित, भीमावाला, जीवनगढ़, डाकपत्थर, ढकरानी, सहित अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला.