मेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मेंगलुरु पुलिस ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा के मुख्य सचिव धर्मेंद्र समेत 3 को गिरफ्तार किया है.
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के मुख्य सचिव धर्मेंद्र और हिंदू सभा के सदस्य राजेश पवित्रन, प्रेम पोलाली को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ कथित जान से मारने की धमकी देने के आराेप में मंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया.
धर्मेंद्र ने शनिवार सुबह एक संवाददाता सम्मेलन में मैसूर में मंदिर तोड़े जाने पर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि हमने महात्मा गांधी को भी नहीं बख्शा, तब आप क्या समझते हैं? गांधी जी की हत्या की जा सकती है, तो क्या आपको लगता है कि यह आपके साथ नहीं हाे सकता.
यह विवादित टिप्पणी वायरल हो गई और धर्मेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. हालांकि बाद में धर्मेंद्र ने एक वीडियो के जरिए अपने बयान के लिए माफी मांगी.
इसे भी पढ़ें : नाराज मंत्री आनंद सिंह को मनाएंगे सीएम बोम्मई
लेकिन अब मंगलुरु की बरके पुलिस ने सीएम के खिलाफ जान से मारने की धमकी के आरोप में धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.