ETV Bharat / bharat

Hindenburg Effect : एसएंडपी ग्लोबल ने अडाणी पोर्ट्स, अडाणी इलेक्ट्रिसिटी के परिदृश्य को नकारात्मक श्रेणी में डाला - S and P Global

अमेरिकी रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने अडाणी पोर्ट्स और अडाणी इलेक्ट्रिसटी की साख को बनाए रखते हुए दोनों कंपनियों के परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक कर दिया. समूह ने हिंजनबर्ग रिसर्च के आरोपों को दरकिनार कर दिया है.

S&P Global and Adani
एसएंडपी ग्लोबल और अडाणी
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 10:07 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिकी रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने शुक्रवार को अडाणी पोर्ट्स और अडाणी इलेक्ट्रिसटी की साख को बरकरार रखते हुए दोनों कंपनियों के परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक कर दिया. उल्लेखनीय है कि अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अडाणी समूह में कंपनी संचालन के स्तर पर काफी गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इस रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में तीव्र गिरावट आई है. इसका असर समूह की कंपनियों के बॉन्ड की कीमतों और प्रतिफल भी पड़ा है.

समूह ने सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए हिंडनबर्ग पर 'बिना सोचे-विचारे' काम करने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. समूह ने अपनी प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये मूल्य के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को पूर्ण अभिदान मिलने के बाद भी वापस लेने का फैसला किया. एसएंडपी ने बयान में कहा, 'समूह के संचालन और खुलासा स्तर को लेकर निवेशकों में चिंता है. हमने अपनी रेटिंग में जितना इसपर गौर किया है, चिंता उससे कहीं बड़ी है और यह एक जोखिम है. नई जांच और नकारात्मक बाजार धारणा से पूंजी की लागत बढ़ सकती है और रेटिंग वाली इकाइयों के लिए वित्तपोषण पहुंच में कमी आ सकती है.'

उसने कहा, 'इन सबको देखते हुए, अडाणी इलेक्ट्रिसिटी और अडाणी पोर्ट्स के लिये रेटिंग परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक कर दिया है.' रेटिंग एजेंसी ने कहा, 'हम समूह की कंपनियों के निर्गम जारीकर्ता और निर्गम को लेकर रेटिंग को बरकरार रख रहे हैं. इसका कारण उनकी कारोबार और बुनियाद मजबूत बनी हुई है और अल्पकालीन पूंजी पर्याप्त है. साथ ही अगले 12 महीने में जो कर्ज लौटाने हैं, उसकी स्थिति प्रबंधन योग्य है.'

नई दिल्ली : अमेरिकी रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने शुक्रवार को अडाणी पोर्ट्स और अडाणी इलेक्ट्रिसटी की साख को बरकरार रखते हुए दोनों कंपनियों के परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक कर दिया. उल्लेखनीय है कि अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अडाणी समूह में कंपनी संचालन के स्तर पर काफी गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इस रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में तीव्र गिरावट आई है. इसका असर समूह की कंपनियों के बॉन्ड की कीमतों और प्रतिफल भी पड़ा है.

समूह ने सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए हिंडनबर्ग पर 'बिना सोचे-विचारे' काम करने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. समूह ने अपनी प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये मूल्य के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को पूर्ण अभिदान मिलने के बाद भी वापस लेने का फैसला किया. एसएंडपी ने बयान में कहा, 'समूह के संचालन और खुलासा स्तर को लेकर निवेशकों में चिंता है. हमने अपनी रेटिंग में जितना इसपर गौर किया है, चिंता उससे कहीं बड़ी है और यह एक जोखिम है. नई जांच और नकारात्मक बाजार धारणा से पूंजी की लागत बढ़ सकती है और रेटिंग वाली इकाइयों के लिए वित्तपोषण पहुंच में कमी आ सकती है.'

उसने कहा, 'इन सबको देखते हुए, अडाणी इलेक्ट्रिसिटी और अडाणी पोर्ट्स के लिये रेटिंग परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक कर दिया है.' रेटिंग एजेंसी ने कहा, 'हम समूह की कंपनियों के निर्गम जारीकर्ता और निर्गम को लेकर रेटिंग को बरकरार रख रहे हैं. इसका कारण उनकी कारोबार और बुनियाद मजबूत बनी हुई है और अल्पकालीन पूंजी पर्याप्त है. साथ ही अगले 12 महीने में जो कर्ज लौटाने हैं, उसकी स्थिति प्रबंधन योग्य है.'

ये भी पढ़ें - RBI on Adani Group Episode : पूरे मामले पर आरबीआई ने बैंकिंग क्षेत्र को लेकर दिया स्पष्टीकरण

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.