ETV Bharat / bharat

गृह मंत्रालय से बातचीत के बाद वापस लौटे हिंद मजदूर किसान समिति के नेता, लखबीर के लिए न्याय की मांग की

हिंद किसान मजदूर समिति के अध्यक्ष चंद्रमोहन से ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता अभिजीत ठाकुर ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि उनका आरएसएस और भाजपा से कोई संबंध नहीं है. दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने हिंद किसान मजदूर समिति को भाजपा और आरएसएस के लोग बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से यह लोग सिंघु बॉर्डर पर चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलन में बाधा डालने के लिए पहुंचे थे.

Chandramohan,
Chandramohan,
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 10:01 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के बॉर्डरों पर तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछ्ले 11 महीने से आंदोलन जारी है, लेकिन बुधवार को एक अप्रत्याशित वाकया देखने को मिला, जब उत्तर प्रदेश से सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां सिंघु बॉर्डर के नजदीक पहुंच गई, जिसमें लगभग 4000 की संख्या में किसान सवार थे.

किसान नेता चंद्रमोहन के नेतृत्व में यह किसान हिंद मजदूर किसान समिति नामक संगठन के बैनर के साथ यहां पहुंचे थे. बुधवार को दिल्ली पुलिस ने इन्हें सिंघु बॉर्डर से पहले ही रोक दिया और नरेला में यह किसान रातभर रुके, जिसके बाद गुरुवार को इन्होंने सिंघु बॉर्डर पर निहंग सिखों द्वारा मारे गए युवक लखबीर सिंह के लिए हवन पूजा की. बाद में किसान नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने गया.

हिंद किसान मजदूर समिति के अध्यक्ष चंद्रमोहन से खास बातचीत.

हालांकि, गृह मंत्री से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई, लेकिन गृह मंत्रालय के अधिकारी से मुलाकात कर किसान नेताओं ने अपनी मांग रखी कि मृतक लखबीर सिंह के परिवार को 50 लाख का मुआवजा और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.

दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने हिंद किसान मजदूर समिति को भाजपा और आरएसएस के लोग बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से यह लोग सिंघु बॉर्डर पर चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलन में बाधा डालने के लिए पहुंचे थे. किसान मोर्चा ने इसे भाजपा और आरएसएस की एक साजिश करार दिया.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए हिंद किसान मजदूर समिति के अध्यक्ष चंद्रमोहन ने इस बात का खंडन किया और कहा कि न तो उनका आरएसएस से कोई संबंध है और न ही भाजपा से.

यह भी पढ़ें- संयुक्त किसान मोर्चा में मतभेद, कुछ संगठन समाधान तो कुछ पेंच फंसाए रखने के पक्ष में

मृतक लखबीर सिंह का परिवार कुछ दिन पहले मुजफ्फरनगर पहुंचा था और परिवार का कहना था कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा. इसलिए हिंद मजदूर किसान समिति ने यह निर्णय किया कि सबसे पहले वह सिंघु बॉर्डर पहुंच कर लखबीर सिंह की आत्मा की शांति के लिए हवन का आयोजन करेंगे और वहीं से लखबीर सिंह और उसके परिवार के लिए न्याय मांगने की आवाज भी उठाएंगे. प्रशासन द्वारा अनुमति न दिए जाने के बाद हिंद मजदूर किसान समिति ने निर्णय किया कि वह धरना प्रदर्शन करने की बजाय वापस उत्तर प्रदेश लौटेंगे.

तीन कृषि कानूनों पर चंद्रमोहन ने कहा कि जब केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से उनकी मुलाकात हुई थी, तब उन्होंने हिंद किसान मजदूर समिति की तरफ से यह मांग रखी थी कि तीन कृषि कानूनों के साथ-साथ एक कानून और जोड़ दिया जाए और एमएसपी पर अनिवार्य खरीद के लिए भी एक कानून बना दिया जाए.

नई दिल्ली : दिल्ली के बॉर्डरों पर तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछ्ले 11 महीने से आंदोलन जारी है, लेकिन बुधवार को एक अप्रत्याशित वाकया देखने को मिला, जब उत्तर प्रदेश से सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां सिंघु बॉर्डर के नजदीक पहुंच गई, जिसमें लगभग 4000 की संख्या में किसान सवार थे.

किसान नेता चंद्रमोहन के नेतृत्व में यह किसान हिंद मजदूर किसान समिति नामक संगठन के बैनर के साथ यहां पहुंचे थे. बुधवार को दिल्ली पुलिस ने इन्हें सिंघु बॉर्डर से पहले ही रोक दिया और नरेला में यह किसान रातभर रुके, जिसके बाद गुरुवार को इन्होंने सिंघु बॉर्डर पर निहंग सिखों द्वारा मारे गए युवक लखबीर सिंह के लिए हवन पूजा की. बाद में किसान नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने गया.

हिंद किसान मजदूर समिति के अध्यक्ष चंद्रमोहन से खास बातचीत.

हालांकि, गृह मंत्री से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई, लेकिन गृह मंत्रालय के अधिकारी से मुलाकात कर किसान नेताओं ने अपनी मांग रखी कि मृतक लखबीर सिंह के परिवार को 50 लाख का मुआवजा और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.

दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने हिंद किसान मजदूर समिति को भाजपा और आरएसएस के लोग बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से यह लोग सिंघु बॉर्डर पर चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलन में बाधा डालने के लिए पहुंचे थे. किसान मोर्चा ने इसे भाजपा और आरएसएस की एक साजिश करार दिया.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए हिंद किसान मजदूर समिति के अध्यक्ष चंद्रमोहन ने इस बात का खंडन किया और कहा कि न तो उनका आरएसएस से कोई संबंध है और न ही भाजपा से.

यह भी पढ़ें- संयुक्त किसान मोर्चा में मतभेद, कुछ संगठन समाधान तो कुछ पेंच फंसाए रखने के पक्ष में

मृतक लखबीर सिंह का परिवार कुछ दिन पहले मुजफ्फरनगर पहुंचा था और परिवार का कहना था कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा. इसलिए हिंद मजदूर किसान समिति ने यह निर्णय किया कि सबसे पहले वह सिंघु बॉर्डर पहुंच कर लखबीर सिंह की आत्मा की शांति के लिए हवन का आयोजन करेंगे और वहीं से लखबीर सिंह और उसके परिवार के लिए न्याय मांगने की आवाज भी उठाएंगे. प्रशासन द्वारा अनुमति न दिए जाने के बाद हिंद मजदूर किसान समिति ने निर्णय किया कि वह धरना प्रदर्शन करने की बजाय वापस उत्तर प्रदेश लौटेंगे.

तीन कृषि कानूनों पर चंद्रमोहन ने कहा कि जब केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से उनकी मुलाकात हुई थी, तब उन्होंने हिंद किसान मजदूर समिति की तरफ से यह मांग रखी थी कि तीन कृषि कानूनों के साथ-साथ एक कानून और जोड़ दिया जाए और एमएसपी पर अनिवार्य खरीद के लिए भी एक कानून बना दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.