ETV Bharat / bharat

Mahadev app scam छत्तीसगढ़ चुनाव में नक्सलवाद और महादेव एप पर घमासान, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने सीएम बघेल को घेरा - छत्तीसगढ़ चुनाव में नक्सलवाद और महादेव एप

Himanta Biswa Sarma targets cm Baghel बिलासपुर में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने चुनाव प्रचार किया. हिमंत बिस्वा सरमा ने नारायणपुर में बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या पर गहरा दुख जताया. उन्होंने इस मुद्दे पर सीएम बघेल पर निशाना साधा है. Mahadev app scam

Himanta Biswa Sarma targets cm Baghel on naxalism
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2023, 9:28 PM IST

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव सात नवंबर को है. दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को वोटिंग होनी है. ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी और दूसरी अन्य पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. रविवार को असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा बिलासपुर के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को नक्सलवाद और महादेव एप पर घेरा.

नारायणपुर में बीजेपी नेता की हत्या का किया विरोध: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने नारायणपुर में बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने भूपेश बघेल के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें भूपेश बघेश ने सीआरपीएफ के बक्से का जिक्र किया था. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं की हत्या हो रही है, इस मामले में कांग्रेस सरकार और सीएम बघेल को एक्शन लेना चाहिए. सरमा ने सीआरपीएफ को नक्सलवाद से लड़ने वाला फोर्स बताया है.

"भूपेश बघेल नक्‍सलवाद के ख‍िलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. बीजेपी के शासनकाल में कांग्रेस नेताओं की हत्या नक्सलियों ने की थी. तो उनको अब नक्सलियों से बदला लेना चाहिए था. लेकिन अब सीएम बघेल नक्सलियों पर कार्रवाई के बजाय सीआरपीएफ के खिलाफ बोल रहे हैं. वह सीआरपीएफ के बक्से का हिसाब ले रहे हैं"- हिमंता बिस्वा सरमा, सीएम, असम

महादेव एप स्कैम पर सीएम बघेल को घेरा: हिमंता बिस्वा सरमा ने महादेव एप स्कैम पर भूपेश बघेल को घेरा. उन्होंने कहा कि ईडी के दावे से कि सीएम बघेल को महादेव एप के प्रमोटरों से 508 करोड़ रुपये मिले हैं. इस पर मुझे हैरानी हो रही है. कोई भगवान महादेव के नाम का इस्तेमाल पैसा लूटने के लिए कैसे कर सकता है. कोई सोच भी नहीं सकता कि कोई पैसे लूटने के लिए महादेव के नाम का इस्तेमाल करेगा. आप जिंटो या मिंटो कोई भी नाम इस्तेमाल कर सकते थे. लेकिन आपने महादेव का नाम इस्तेमाल किया और एक या दो नहीं बल्कि 508 करोड़ रुपये लूट लिए.

मानपुर पहुंचे असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, कहा- छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं रोजगार चाहिए
Himanta Sarma Attacks Congress :'छत्तीसगढ़ में जमकर हो रहा धर्मांतरण और घुसपैठ' : हिमंता बिस्वा सरमा
Bhupesh Baghel Opened Conversion Market : हिमंता बिस्वा सरमा का भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप, कहा- सनातन धर्म को कमजोर करने धर्मांतरण का बड़ा बाजार खोला

"मां कामाख्या जो कि मां पार्वती का ही एक रूप हैं, रो रही हैं.मां कामाख्या मां पार्वती, सती, महाकाली का ही एक रूप हैं. मां पार्वती 'महादेव' की पत्नी भी हैं. आज, जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महादेव के नाम पर पैसा लूटने की खबर सामने आई तो मां कामाख्या रो रही हैं. भूपेश बघेल इसका उपभोग नहीं कर पाएंगे. जो जहर उन्होंने पैदा किया है. यही उनकी राजनीति से विदाई का कारण बनेगा. महादेव विश्व की रक्षा के लिए विषपान करते थे"- हिमंता बिस्वा सरमा, सीएम, असम

अब देखना होगा कि हिमंता बिस्वा सरमा के आरोपों पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस की तरफ से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है. हिमंता बिस्वा सरमा ने महादेव घोटाला और नक्सलवाद के मुद्दे पर कांग्रेस और सीएम बघेल को घेरा है.

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव सात नवंबर को है. दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को वोटिंग होनी है. ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी और दूसरी अन्य पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. रविवार को असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा बिलासपुर के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को नक्सलवाद और महादेव एप पर घेरा.

नारायणपुर में बीजेपी नेता की हत्या का किया विरोध: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने नारायणपुर में बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने भूपेश बघेल के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें भूपेश बघेश ने सीआरपीएफ के बक्से का जिक्र किया था. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं की हत्या हो रही है, इस मामले में कांग्रेस सरकार और सीएम बघेल को एक्शन लेना चाहिए. सरमा ने सीआरपीएफ को नक्सलवाद से लड़ने वाला फोर्स बताया है.

"भूपेश बघेल नक्‍सलवाद के ख‍िलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. बीजेपी के शासनकाल में कांग्रेस नेताओं की हत्या नक्सलियों ने की थी. तो उनको अब नक्सलियों से बदला लेना चाहिए था. लेकिन अब सीएम बघेल नक्सलियों पर कार्रवाई के बजाय सीआरपीएफ के खिलाफ बोल रहे हैं. वह सीआरपीएफ के बक्से का हिसाब ले रहे हैं"- हिमंता बिस्वा सरमा, सीएम, असम

महादेव एप स्कैम पर सीएम बघेल को घेरा: हिमंता बिस्वा सरमा ने महादेव एप स्कैम पर भूपेश बघेल को घेरा. उन्होंने कहा कि ईडी के दावे से कि सीएम बघेल को महादेव एप के प्रमोटरों से 508 करोड़ रुपये मिले हैं. इस पर मुझे हैरानी हो रही है. कोई भगवान महादेव के नाम का इस्तेमाल पैसा लूटने के लिए कैसे कर सकता है. कोई सोच भी नहीं सकता कि कोई पैसे लूटने के लिए महादेव के नाम का इस्तेमाल करेगा. आप जिंटो या मिंटो कोई भी नाम इस्तेमाल कर सकते थे. लेकिन आपने महादेव का नाम इस्तेमाल किया और एक या दो नहीं बल्कि 508 करोड़ रुपये लूट लिए.

मानपुर पहुंचे असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, कहा- छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं रोजगार चाहिए
Himanta Sarma Attacks Congress :'छत्तीसगढ़ में जमकर हो रहा धर्मांतरण और घुसपैठ' : हिमंता बिस्वा सरमा
Bhupesh Baghel Opened Conversion Market : हिमंता बिस्वा सरमा का भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप, कहा- सनातन धर्म को कमजोर करने धर्मांतरण का बड़ा बाजार खोला

"मां कामाख्या जो कि मां पार्वती का ही एक रूप हैं, रो रही हैं.मां कामाख्या मां पार्वती, सती, महाकाली का ही एक रूप हैं. मां पार्वती 'महादेव' की पत्नी भी हैं. आज, जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महादेव के नाम पर पैसा लूटने की खबर सामने आई तो मां कामाख्या रो रही हैं. भूपेश बघेल इसका उपभोग नहीं कर पाएंगे. जो जहर उन्होंने पैदा किया है. यही उनकी राजनीति से विदाई का कारण बनेगा. महादेव विश्व की रक्षा के लिए विषपान करते थे"- हिमंता बिस्वा सरमा, सीएम, असम

अब देखना होगा कि हिमंता बिस्वा सरमा के आरोपों पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस की तरफ से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है. हिमंता बिस्वा सरमा ने महादेव घोटाला और नक्सलवाद के मुद्दे पर कांग्रेस और सीएम बघेल को घेरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.