ETV Bharat / bharat

Himachal Weather Update: हिमाचल में कहीं बारिश कहीं बर्फबारी, अप्रैल में बढ़ा ठंड का जोर

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 12:39 PM IST

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. लाहौल घाटी में हिमपात तो शिमला और कुल्लू में बारिश ने ठंड का जोर एक बार फिर बढ़ा दिया है. प्रदेश में 22 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. (rain and snowfall in himachal)

Himachal Weather Update
Himachal Weather Update
हिमाचल में कहीं बारिश कहीं बर्फबारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फि अप्रैल महीने में जब पूरे देश में गरमी से लोग परेशान हैं. वहीं, हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी ने मौसम का मिजाज बदलकर ठंड़ा कर दिया है. लाहौला घाटी में जहां रात से बर्फबारी हो रही है. वहीं, पहाड़ों की रानी शिमला और कुल्लू घाटी में बारिश का दौर जारी है. हिमपात और बरसात के कारण एक बार फिर लोगों को गरम कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है.

कई हिस्सों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि : मंगलवार देर रात को शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश ओलावृष्टि हुई. वहीं ,आज सुबह से ही कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. शिमला में सुबह बारिश होने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, वही रोहतांग सहित कुछ ऊंचाई वाले हिस्सों में हल्की बर्फ़बारी भी हुई.

हिमाचल में फिर छतरी की जरूरत
हिमाचल में फिर छतरी की जरूरत

2 दिन का ऑरेज अलर्ट: मौसम विभाग शिमला ने 2 दिन के लिए भारी बारिश और अंधड़ को लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते आज कई हिस्सो में भारी बारिश और ओलावृष्टि के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की बात कही गई है. ताजा बर्फबारी व बारिश के चलते अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

आज जारी रहेगा बारिश का दौर: . मौसम विभाग शिमला केंद्र के वैज्ञानिक संदीप ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों से बारिश औप ओलावृष्टि हो रही है. रोहतांग सहित कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात भी हुआ.आज प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. इसको लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की आशंका है

हिमाचल में 22 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा: . उन्होंने कहा कि बारिश और हिमपात होने से तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 22 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान बारिश, ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

गर्मी से राहत,लेकिन किसान बागवानों की बढ़ी चिंता: प्रदेश में हो रही बारिश से गर्मी से राहत मिली है. खास कर निचले इलाकों में तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी. वहीं, बारिश होने से तापमान में कमी आई, जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिली, लेकिन बारिश और ओलावृष्टि से किसान बागवानों की चिंता भी बढ़ गई. इन दिनों गेहूं की कटाई का काम चल रहा और सेब के फलों ऊंचे क्षेत्रों में फूल आ रहे हैं, जबकि निचले क्षेत्रों में आम में बोर आया हुआ है. आंधी और ओलावृष्टि के चलते भारी नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें : Himachal Weather Update: अप्रैल में लाहौल में बर्फबारी और कुल्लू में बारिश, फिर बढ़ा ठंड का जोर

हिमाचल में कहीं बारिश कहीं बर्फबारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फि अप्रैल महीने में जब पूरे देश में गरमी से लोग परेशान हैं. वहीं, हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी ने मौसम का मिजाज बदलकर ठंड़ा कर दिया है. लाहौला घाटी में जहां रात से बर्फबारी हो रही है. वहीं, पहाड़ों की रानी शिमला और कुल्लू घाटी में बारिश का दौर जारी है. हिमपात और बरसात के कारण एक बार फिर लोगों को गरम कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है.

कई हिस्सों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि : मंगलवार देर रात को शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश ओलावृष्टि हुई. वहीं ,आज सुबह से ही कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. शिमला में सुबह बारिश होने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, वही रोहतांग सहित कुछ ऊंचाई वाले हिस्सों में हल्की बर्फ़बारी भी हुई.

हिमाचल में फिर छतरी की जरूरत
हिमाचल में फिर छतरी की जरूरत

2 दिन का ऑरेज अलर्ट: मौसम विभाग शिमला ने 2 दिन के लिए भारी बारिश और अंधड़ को लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते आज कई हिस्सो में भारी बारिश और ओलावृष्टि के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की बात कही गई है. ताजा बर्फबारी व बारिश के चलते अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

आज जारी रहेगा बारिश का दौर: . मौसम विभाग शिमला केंद्र के वैज्ञानिक संदीप ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों से बारिश औप ओलावृष्टि हो रही है. रोहतांग सहित कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात भी हुआ.आज प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. इसको लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की आशंका है

हिमाचल में 22 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा: . उन्होंने कहा कि बारिश और हिमपात होने से तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 22 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान बारिश, ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

गर्मी से राहत,लेकिन किसान बागवानों की बढ़ी चिंता: प्रदेश में हो रही बारिश से गर्मी से राहत मिली है. खास कर निचले इलाकों में तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी. वहीं, बारिश होने से तापमान में कमी आई, जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिली, लेकिन बारिश और ओलावृष्टि से किसान बागवानों की चिंता भी बढ़ गई. इन दिनों गेहूं की कटाई का काम चल रहा और सेब के फलों ऊंचे क्षेत्रों में फूल आ रहे हैं, जबकि निचले क्षेत्रों में आम में बोर आया हुआ है. आंधी और ओलावृष्टि के चलते भारी नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें : Himachal Weather Update: अप्रैल में लाहौल में बर्फबारी और कुल्लू में बारिश, फिर बढ़ा ठंड का जोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.