ETV Bharat / bharat

हिमाचल में BJP का 'विजय संकल्प अभियान', एक दिन में 30 स्टार प्रचारकों ने 62 विधानसभा क्षेत्रों में किया प्रचार

author img

By

Published : Oct 30, 2022, 11:01 PM IST

हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने विजय संकल्प अभियान शुरू कर दिया है. जिसके तहत पार्टी के स्टार प्रचारक विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए उतर चुके हैं. रविवार 30 अक्टूबर को बीजेपी के 30 स्टार प्रचारकों ने 62 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया और जनसभा को संबोधित किया. (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) (Himachal BJP Vijay Sankalp Abhiyan)

हिमाचल में विधानसभा चुनाव
हिमाचल में विधानसभा चुनाव

शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने विजय संकल्प अभियान शुरू कर दिया है. जिसके तहत पार्टी के स्टार प्रचारक विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए उतर चुके हैं. रविवार 30 अक्टूबर को बीजेपी के 30 स्टार प्रचारकों ने 62 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया और जनसभा को संबोधित किया. गौरतलब है कि हिमाचल की सभी 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होना है. बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. बीजेपी के 30 बड़े नेताओं ने रविवार को प्रदेशभर में जनसभाओं को संबोधित किया. इनमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर हिमाचल, हरियाणा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों और 5 केंद्रीय मंत्रियों के साथा बीजेपी के कई नेता शामिल थे

कांगड़ा में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की जनसभा: वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांगड़ा जिले की लंज के वटवला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जयराम सरकार ने 6 लाख 22 हजार लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देकर रिकॉर्ड बनाया है. पहले जहां प्रदेश में दो मेडिकल कॉलेज थे और आज छह मेडिकल कालेज हैं. पहले हिमाचल में 32 वेंटिलेटर थे जो आज बढ़कर एक हजार हो गए हैं. (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) (Himachal BJP Vijay Sankalp Abhiyan)

ऊना में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू की जनसभा: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू रविवार को भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली अभियान के तहत जिला ऊना के हरोली और ऊना विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करने (Union Minister Kiren Rijiju in Una) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला बोलते हुए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस पर देश की बर्बादी का बीज बोने का आरोप तक जड़ डाला. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस द्वारा महंगाई मामले को लेकर किए जा रहे भाजपा के विरोध का भी जवाब दिया.

चुराह में सीएम जयराम ठाकुर की जनसभा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा के विजय संकल्प अभियान के तहत चंबा के चुराह में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने दावा किया विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भाजपा की सरकार जरूर बनेगी. भाजपा इस बार रिवाज बदलेगी और प्रदेश में फिर से सरकार बनाएगी.

धामी बोले: उत्तराखंड-हिमाचल सीमाओं से विभाजित, लेकिन हमारे दिल एकजुट: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार को धार देने के लिए भाजपा ने आज 30 स्टार प्रचारक मैदान में उतारे हैं. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिमला जिले के चौपाल में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश राज्य सीमाओं से विभाजित हैं लेकिन हमारे दिल एकजुट हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चौपाल और नारग रामलीला मैदान में जनसभाओं में शिरकत की. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू हरोली और ऊना में जनसभा कर रहे हैं. वहीं, पांवटा साहिब विधानसभा की भगानी पंचायत में धामी ने कहा कि मोदी राज में एक भारत श्रेष्ठ भारत बन रहा है. आज विश्व का एक शक्तिशाली भारत है. कहा कि उत्तराखंड ने चुनाव में मिथक तोड़ा, अब हिमाचल की जनता इतिहास रचेगी.

शिमला जिला के ज्यूरी में उत्तराखंड के भाजपा उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार की जनसभा: उत्तराखंड के भाजपा उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने शिमला जिला के ज्यूरी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कुलदीप ने कहा कि उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी इस बार रिवाज बदलेंगे.

मंडी में राज्यसभा की सांसद इंदु गोस्वामी की जनसभा: मंडी के धर्मपुर में आयोजित एक जनसभा के दौरान हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की सांसद इंदु गोस्वामी (MP Indu goswami in dharampur) ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में इतने लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस की सरकारों ने यदि देश में थोड़ा-थोड़ा भी विकास किया होता तो आज देश व हिमाचल प्रदेश विकास के मामले में बहुत आगे होता. लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने केवल जनता को जन कल्याण के सपने दिखाकर केवल छल ही किया है.

ये भी पढ़ें- Himachal Election 2022: कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले 6 नेताओं को पार्टी ने किया निष्काषित

शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने विजय संकल्प अभियान शुरू कर दिया है. जिसके तहत पार्टी के स्टार प्रचारक विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए उतर चुके हैं. रविवार 30 अक्टूबर को बीजेपी के 30 स्टार प्रचारकों ने 62 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया और जनसभा को संबोधित किया. गौरतलब है कि हिमाचल की सभी 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होना है. बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. बीजेपी के 30 बड़े नेताओं ने रविवार को प्रदेशभर में जनसभाओं को संबोधित किया. इनमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर हिमाचल, हरियाणा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों और 5 केंद्रीय मंत्रियों के साथा बीजेपी के कई नेता शामिल थे

कांगड़ा में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की जनसभा: वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांगड़ा जिले की लंज के वटवला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जयराम सरकार ने 6 लाख 22 हजार लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देकर रिकॉर्ड बनाया है. पहले जहां प्रदेश में दो मेडिकल कॉलेज थे और आज छह मेडिकल कालेज हैं. पहले हिमाचल में 32 वेंटिलेटर थे जो आज बढ़कर एक हजार हो गए हैं. (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) (Himachal BJP Vijay Sankalp Abhiyan)

ऊना में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू की जनसभा: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू रविवार को भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली अभियान के तहत जिला ऊना के हरोली और ऊना विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करने (Union Minister Kiren Rijiju in Una) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला बोलते हुए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस पर देश की बर्बादी का बीज बोने का आरोप तक जड़ डाला. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस द्वारा महंगाई मामले को लेकर किए जा रहे भाजपा के विरोध का भी जवाब दिया.

चुराह में सीएम जयराम ठाकुर की जनसभा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा के विजय संकल्प अभियान के तहत चंबा के चुराह में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने दावा किया विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भाजपा की सरकार जरूर बनेगी. भाजपा इस बार रिवाज बदलेगी और प्रदेश में फिर से सरकार बनाएगी.

धामी बोले: उत्तराखंड-हिमाचल सीमाओं से विभाजित, लेकिन हमारे दिल एकजुट: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार को धार देने के लिए भाजपा ने आज 30 स्टार प्रचारक मैदान में उतारे हैं. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिमला जिले के चौपाल में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश राज्य सीमाओं से विभाजित हैं लेकिन हमारे दिल एकजुट हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चौपाल और नारग रामलीला मैदान में जनसभाओं में शिरकत की. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू हरोली और ऊना में जनसभा कर रहे हैं. वहीं, पांवटा साहिब विधानसभा की भगानी पंचायत में धामी ने कहा कि मोदी राज में एक भारत श्रेष्ठ भारत बन रहा है. आज विश्व का एक शक्तिशाली भारत है. कहा कि उत्तराखंड ने चुनाव में मिथक तोड़ा, अब हिमाचल की जनता इतिहास रचेगी.

शिमला जिला के ज्यूरी में उत्तराखंड के भाजपा उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार की जनसभा: उत्तराखंड के भाजपा उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने शिमला जिला के ज्यूरी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कुलदीप ने कहा कि उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी इस बार रिवाज बदलेंगे.

मंडी में राज्यसभा की सांसद इंदु गोस्वामी की जनसभा: मंडी के धर्मपुर में आयोजित एक जनसभा के दौरान हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की सांसद इंदु गोस्वामी (MP Indu goswami in dharampur) ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में इतने लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस की सरकारों ने यदि देश में थोड़ा-थोड़ा भी विकास किया होता तो आज देश व हिमाचल प्रदेश विकास के मामले में बहुत आगे होता. लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने केवल जनता को जन कल्याण के सपने दिखाकर केवल छल ही किया है.

ये भी पढ़ें- Himachal Election 2022: कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले 6 नेताओं को पार्टी ने किया निष्काषित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.