सोलन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (modi himachal rally) के पहुंचते ही सोलन में लोगों ने तालियों से स्वागत किया. वैसे तो शनिवार को कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में खूब वादे किए हैं जिनमें महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए, ओल्ड पेंशन योजना लागू करने, 5 लाख लोगों को नौकरियां देने जैसे लोकलुभावन वादे शामिल हैं. पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को वापस लाने को लेकर इसबार विपक्षी पार्टियां काफी प्रचार प्रसार भी कर रहीं हैं, लेकिन बीजेपी के कैडर वोट को वो इसपर भी भुना नही पा रही हैं. इन वोटरों के भी अपने ही जवाब हैं.
हालांकि हिमाचल में ये रिवाज रहा है कि हर पांच साल बाद दूसरी पार्टी की सरकार आती रही है, लेकिन यही रिवाज उत्तराखंड में भी बीजेपी ने तोड़ा है और अब हिमाचल में भी तोड़ने का दावा कर रही है. और यही दावा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यहां से संदेश दिया कि 'सोलन ने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि हिमाचल में फिर डबल इंजन सरकार. हिमाचल में एक बार फिर भाजपा सरकार.'
पीएम ने कहा-हिमाचल में फिर डबल इंजन सरकार : हिमाचल में बोलते हुए पीएम ने कहा कि 'सोलन ने मुझे खूब खिलाया भी है और बहुत कुछ सिखाया भी है, इसलिए मैं सोलन का डबल कर्जदार हूं. इसलिए हिमाचल में डबल इंजन की सरकार आपके आशीर्वाद से बनेगी, ये मुझे पूरा विश्वास है.' उन्होंने कहा कि 'दो-तीन सप्ताह पहले जब मैं केदारनाथ जी में था, तो जो चोला-डोरा मैंने पहना था, वो मुझे हिमाचल की एक बहन ने ही भेंट किया था. और तब मैंने उस बहन से कहा भी था कि किसी ठंडी वाली जगह पर जाऊंगा तो वो पोशाक पहन कर जाऊंगा.' उन्होंने कहा कि हिमाचल को आज जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, वो है राज्य को स्थायित्व देने वाली भाजपा सरकार और स्थिर सरकार में विकास भी तेज होता है और जनता के प्रति अपनी जवाबदेही के प्रति भी सरकार गंभीर रहती है.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के बरसों के शासन में हमारे यहां ऐसे अनेक स्वार्थी तत्त्व और समूह पैदा हो गए हैं, जो भारत को स्थिर नहीं देखना चाहते, भारत में स्थिर सरकार नहीं देखना चाहते.
कांग्रेस पर पीएम ने कहा कि 'ये लोग खुद को कट्टर ईमानदार कहते हैं लेकिन सबसे बड़े भ्रष्टाचारी यही हैं. ये लोग समाज को तोड़ने के लिए, देश की एकता को तोड़ने की साजिशें रचते हैं. और देश के छोटे राज्य हमेशा इन स्वार्थी समूहों के निशाने पर रहे हैं. कुछ झूठे वादे करके, कुछ सीटें जीतकर ये स्वार्थी समूह, सरकारों में आकर अपना हित साधते रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि जब केंद्र में स्थिर सरकार बनी तो भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू हुई. जब केंद्र में स्थिर सरकार बनी तो आतंकवाद, नक्सलवाद काबू में आए, नार्थ ईस्ट में शांति स्थापित हुई. पीएम ने कहा कि हम पहाड़ के लोगों की सुविधाएं बढ़ाने पर, रोजगार के अवसर बढ़ाने पर, यहां के औद्योगिक विकास पर, टूरिज्म बढ़ाने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. जबकि कांग्रेस का इतिहास हमेशा किसानों को धोखा देने का रहा है. कांग्रेस ने कभी देश के छोटे किसानों की परवाह नहीं की.
कांग्रेस पर हमलावर मोदी ने कहा की 'जिस कर्जमाफी का कांग्रेस ने ढिंढोरा पीटा, उसमें भी कांग्रेस ने खेल कर दिया, उसका लाभ छोटे किसानों को मिला ही नहीं, यहां के लोग ये भी जानते हैं कि कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी, कांग्रेस मतलब स्वार्थ भरी राजनीति की गारंटी.'
पीएम की सभा में हिमाचल के बुजुर्ग इन वादों को सुनने के बाद नाचते भी नजर आए ,हालांकि हिमाचल में मुकाबला काफी दिलचस्प है सत्ताधारी पार्टी ताल ठोक रही और कांग्रेस का कहना है कि उनके मतदाता वोटिंग के दिन अपनी ताकत दिखाएंगे.
पढ़ें- रक्षा सौदों के नाम पर कांग्रेस ने खाई दलाली, हिमाचल की वीर माताओं ने झेला था नुकसान: PM मोदी