शिमला/दिल्ली: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. सीएम सुक्खू इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 14 दिसंबर को दिल्ली दौरे पर गए थे. दिल्ली के अलावा मुख्यमंत्री राजस्थान भी गए थे. जहां पहले वो जयपुर और फिर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए दौसा गए थे. भारत जोड़ो यात्रा में सीएम सुक्खू के अलावा, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत हिमाचल कांग्रेस के सभी विधायक शामिल हुए थे.(Himachal CM Sukhvinder Singh Corona positive)
आज सीएम सुक्खू का पीएम मोदी से शिष्टाचार भेंट का भी कार्यक्रम था. पीएम से मुलाकात करने से पहले सीएम का कोरोना टेस्ट करवाया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को पीएम से मुलाकात के बाद आज शाम तक शिमला लौटना था लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर फिलहाल वो दिल्ली में ही रहेंगे.22 दिसंबर से हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी होना है. ये हिमाचल की नई सरकार का पहला विधानसभा सत्र होगा.