शिमला/दिल्ली: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज दिल्ली में हिमाचल निकेतन की आधारशिला रखी. हिमाचल निकेतन का निर्माण दिल्ली के द्वारका इलाके में लगभग 57.72 करोड़ की लागत से होगा. पांच मंजिला हिमाचल निकेतन का निर्माण कार्य साल 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. दिल्ली में हिमाचल निकेतन बनने के बाद हिमाचल प्रदेश के लोगों को रात्रि ठहराव के लिए कोई समस्या नहीं आएगी.
81 कमरों का होगा हिमाचल निकेतन- हिमाचल निकेतन में दो वीआईपी कमरों के अलावा छात्रों के लिए 36 कमरें होंगे, जिनमें सभी सुविधाएं मौजूद होगी. इसके अलावा 40 अन्य सामान्य कमरे भी होंगे. इसके साथ ही कर्मचारियों के लिए तीन कमरों की सराय यानी डोरमैट्रिज की सुविधा भी होगी. इस तरह हिमाचल निकेतन में कुल 81 कमरे होंगे. 5 मंजिला इमारत के बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा होगी. जहां 53 कारों और 87 दोपहिया वाहनों को पार्क किया जा सकेगा.
हिमाचल के छात्रों और लोगों को मिलेगा लाभ- सीएम ने कहा कि हिमाचल की जनता और छात्रों के लिए हिमाचल निकेतन का निर्माण करवाया जा रहा है. यह एक अतिरिक्त सुविधा होगी, जो समय-समय पर दिल्ली में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के इच्छुक हिमाचली छात्रों को आवास की सुविधा प्रदान करेगी. हिमाचल निकेतन विशेष रूप से छात्रों के लिए आरामदायक और पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करेगा.
दिल्ली में रहने का तीसरा विकल्प है हिमाचल निकेतन- सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल से दिल्ली आने वाले लोगों के रहने के लिए ये तीसरा विकल्प मौजूद होगा. हिमाचल निकेतन के अलावा दिल्ली के मंडी हाउस में हिमाचल भवन और चाणक्यपुरी में हिमाचल सदन पहले से मौजूद है. सीएम ने कहा कि हिमाचल के कई लोग इलाज के लिए दिल्ली एम्स भी पहुंचते हैं. ऐसे में लोगों के लिए भी हिमाचल निकेतन ठहरने का एक और विकल्प होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों में छुट्टी बिताने के लिए जाने वाले हिमाचलियों के लिए दिल्ली में रुकने के दौरान भी हिमाचल निकेतन एक अच्छा विकल्प होगा.
साल 2025 तक तैयार होगा हिमाचल निकेतन- गौरतलब है कि हिमाचल निकेतन का निर्माण लोक निर्माण विभाग कर रहा है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता समेत हर पहलू का ध्यान रखा जाए. इस इमारत का निर्माण कार्य साल 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण मंत्री नियमित अंतराल पर निर्माण की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे ताकि समय पर निर्माण भी सुनिश्चित किया जा सके.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बजट की तैयारी शुरू, खजाने की सेहत सुधारने को CM सुक्खू के पहले बजट में लग सकते हैं टैक्स