ETV Bharat / bharat

Hijab Row in Punjab Election: आज हिजाब पर तो कल सिखों की पगड़ी पर उठ सकते हैं सवाल : सुनील जाखड़ - Proud Panjabi Jakhar says

पंजाब विधानसभा चुनाव में सीएम उम्मीदवार न बनाए जाने पर सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) का दर्द फिर शुक्रवार को फिर छलका. सुनील जाखड़ ने पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी (Ambika Soni) पर हमला किया और कहा कि अंबिका सोनी के एक बयान के कारण पार्टी को फैसला बदलना पड़ा. जाखड़ ने हिजाब विवाद को लेकर भी बयान दिया है.

Sunil Jakhar
सुनील जाखड़
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 10:37 PM IST

चण्डीगढ़: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान एवं प्रचार कमेटी के प्रमुख सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने अपने एक बयान के बाद हिजाब विवाद (Hijab Row) की एंट्री अब पंजाब चुनाव में भी करा दी है. हिजाब प्रकरण पर सुनील जाखड़ ने कहा कि यह सब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) व भाजपा (Bhartiya Janta Party) का मिला जुला खेल है.

जाखड़ ने कहा कि अगर आज हिजाब पर सवाल उठ रहे हैं तो कल को सिखों की दस्तार यानि पगड़ी पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं (Tomorrow Questions Can Also Arise On Sikh turban ). ऐसे में पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को इस पूरे विवाद पर जवाब देना चाहिए. जाखड़ ने मामले पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और अकाल तख्त की चुप्पी पर भी सवाल उठाए.

शुक्रवार को सुनील जाखड़ के सीएम न बनने का दर्द फिर छलका. सुनील जाखड़ ने पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी (Ambika Soni) पर हमला किया. कहा कि अंबिका सोनी के एक बयान के कारण पार्टी को फैसला बदलना पड़ा. उन्होंने कहा कि उस वक्त मेरे पक्ष में 40 विधायक थे. अंबिका सोनी ने राहुल गांधी को हिंदू की बजाय जट सिख चेहरे को सीएम बनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अंबिका सोनी हैं कौन और वो पंजाब के बारे में क्या जानती हैं. जाखड़ ने आगे कहा कि मैंने उस समय भी अम्बिका सोनी को कहा था कि तुमने पंजाब की पीठ में छुरा मारा है.

पढ़ें: Punjab Assembly Election: AAP के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान पर हमला

सुनील जाखड़ ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं (I Am Proud I Am Hindu). इससे भी ज्यादा गर्व की बात मुझे अपने हिंदुस्तानी (Proud Hindustani) होने पर है और सबसे बड़ी मान की बात यह है कि मैं पंजाबी (Proud Panjabi) हूं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सिर्फ हिंदू होने के कारण पंजाब में किसी का पंजाब में सीएम न बनना गलत है. पंजाब पंजाबियों का है. पंजाबियों को पंजाब पर गर्व है. जाखड़ ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह सीएम बने या नहीं. वह पदों के लालची कभी नहीं रहे.

बता दें, कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से हटने के बाद विधायकों की सीएम फेस के रूप में सुनील जाखड़ पहली पसंद थे. हाईकमान भी जाखड़ के पक्ष में था, लेकिन अंबिका सोनी ने यह कहते हुए मामले की घुमा दिया था कि पंजाब में कोई सिख ही सीएम फेस होना चाहिए.

चण्डीगढ़: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान एवं प्रचार कमेटी के प्रमुख सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने अपने एक बयान के बाद हिजाब विवाद (Hijab Row) की एंट्री अब पंजाब चुनाव में भी करा दी है. हिजाब प्रकरण पर सुनील जाखड़ ने कहा कि यह सब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) व भाजपा (Bhartiya Janta Party) का मिला जुला खेल है.

जाखड़ ने कहा कि अगर आज हिजाब पर सवाल उठ रहे हैं तो कल को सिखों की दस्तार यानि पगड़ी पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं (Tomorrow Questions Can Also Arise On Sikh turban ). ऐसे में पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को इस पूरे विवाद पर जवाब देना चाहिए. जाखड़ ने मामले पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और अकाल तख्त की चुप्पी पर भी सवाल उठाए.

शुक्रवार को सुनील जाखड़ के सीएम न बनने का दर्द फिर छलका. सुनील जाखड़ ने पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी (Ambika Soni) पर हमला किया. कहा कि अंबिका सोनी के एक बयान के कारण पार्टी को फैसला बदलना पड़ा. उन्होंने कहा कि उस वक्त मेरे पक्ष में 40 विधायक थे. अंबिका सोनी ने राहुल गांधी को हिंदू की बजाय जट सिख चेहरे को सीएम बनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अंबिका सोनी हैं कौन और वो पंजाब के बारे में क्या जानती हैं. जाखड़ ने आगे कहा कि मैंने उस समय भी अम्बिका सोनी को कहा था कि तुमने पंजाब की पीठ में छुरा मारा है.

पढ़ें: Punjab Assembly Election: AAP के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान पर हमला

सुनील जाखड़ ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं (I Am Proud I Am Hindu). इससे भी ज्यादा गर्व की बात मुझे अपने हिंदुस्तानी (Proud Hindustani) होने पर है और सबसे बड़ी मान की बात यह है कि मैं पंजाबी (Proud Panjabi) हूं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सिर्फ हिंदू होने के कारण पंजाब में किसी का पंजाब में सीएम न बनना गलत है. पंजाब पंजाबियों का है. पंजाबियों को पंजाब पर गर्व है. जाखड़ ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह सीएम बने या नहीं. वह पदों के लालची कभी नहीं रहे.

बता दें, कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से हटने के बाद विधायकों की सीएम फेस के रूप में सुनील जाखड़ पहली पसंद थे. हाईकमान भी जाखड़ के पक्ष में था, लेकिन अंबिका सोनी ने यह कहते हुए मामले की घुमा दिया था कि पंजाब में कोई सिख ही सीएम फेस होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.