हल्द्वानी (उत्तराखंड): पावरलिफ्टिंग में नेशनल गोल्ड मेडल जितने वाले आईपीएस अमित सिन्हा को विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण की जिम्मा दिया जा चुका है. 17 जुलाई 2023 को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित ऑल इंडिया मास्टर्स क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर खूब ख्याति कमाई. इसी तरह उत्तराखंड के एक और अफसर फिटनेस के क्षेत्र में कई मुकाम हासिल कर चुके हैं.
उत्तराखंड सरकार के रेशम उत्पादन विकास विभाग में उप निदेशक कुमाऊं मंडल के पद पर हल्द्वानी में तैनात हेम चंद्र अपनी बेहतर कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. अपनी सेवा को बेहतर भूमिका से निभाते हुए फिटनेस और डांस के क्षेत्र में दूसरों को जागरूक भी कर रहे हैं. हेम चंद्र अभी तक बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर उत्तराखंड, मिस्टर कुमाऊं, मिस्टर नैनीताल, मिस्टर हल्द्वानी और मिस्टर पंतनगर यूनिवर्सिटी जैसे खिताब जीत चुके हैं. नौकरी के दायित्वों का सफल निर्वहन के साथ-साथ रोज जिम में दो से ढाई घंटे कड़ी कसरत करते हुए फिटनेश पर पसीना बहाते हैं.
-
#WimbledonFinal #struggle #lifeqoutes #lifelessons #gymmotivation #FitnessMotivation pic.twitter.com/0I6RNMhTXn
— Hem Chandra 'Zikra-E-Itra' एक मानव HemAhuman (@HemZikra) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WimbledonFinal #struggle #lifeqoutes #lifelessons #gymmotivation #FitnessMotivation pic.twitter.com/0I6RNMhTXn
— Hem Chandra 'Zikra-E-Itra' एक मानव HemAhuman (@HemZikra) July 16, 2023#WimbledonFinal #struggle #lifeqoutes #lifelessons #gymmotivation #FitnessMotivation pic.twitter.com/0I6RNMhTXn
— Hem Chandra 'Zikra-E-Itra' एक मानव HemAhuman (@HemZikra) July 16, 2023
सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर भी हैं हेम चंद्र: फिटनेस को हर व्यक्ति के लिए जरूरी मानने वाले हेम चंद्र सालों से नियमित व्यायाम के साथ-साथ हेल्दी व संतुलित भोजन करते हैं. फिटनेस के अपने इस जुनून के चलते हेम दुनिया के टॉप मोस्ट फिटनेस इंस्टीट्यूट 'अमेरिकन कॉलेज ऑफ स्पोर्ट्स एंड मेडिसिन' से सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर भी हैं. इसके अलावा भारत के एक्सरसाइज साइंस अकादमी, मुंबई से भी सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर हैं.
ये भी पढ़ेंः आईपीएस अमित सिन्हा ने संभाला विशेष प्रमुख सचिव खेल का जिम्मा, युवाओं के लिए इस काम को बताया प्राथमिकता
हेम, फिटनेस के क्षेत्र में अपने सालों का अनुभव और उच्च शिक्षा का लाभ समाज में अन्य लोगों को भी देते आ रहे हैं. आज उनके कई शिष्य बॉडीबिल्डिंग में कई खिताब जीत चुके हैं. समाज के अन्य लोगों को भी वो फिटनेस के लिए प्रेरित करते हुए फिटनेस की जानकारी भी देते हैं. यहां तक कि उत्तराखंड सरकार के गौरवमयी उत्तराखंड प्रशासन प्रशिक्षण संस्थान (ATI), नैनीताल में भी सरकारी अधिकारियों को फिटनेस का व्याख्यान देकर प्रेरित करते हैं.
फिटनेस मोटिवेशन पर लिखते हैं आर्टिकल: हेम चंद्र इस संस्थान की मुख्य पत्रिका 'वैचारिकी' में भी फिटनेस के लेख के जरिए सरकारी महकमे में फिटनेस की अलख जगा रहे हैं. हेम समय-समय पर पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय व अन्य संस्थानों में भी फिटनेस मोटिवेशन के लिए जाते रहते हैं.
-
#Mahashivratri
— Hem Chandra 'Zikra-E-Itra' एक मानव HemAhuman (@HemZikra) February 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Happy Shivratri to all of you 💐🙏 pic.twitter.com/wn6LRg13KD
">#Mahashivratri
— Hem Chandra 'Zikra-E-Itra' एक मानव HemAhuman (@HemZikra) February 18, 2023
Happy Shivratri to all of you 💐🙏 pic.twitter.com/wn6LRg13KD#Mahashivratri
— Hem Chandra 'Zikra-E-Itra' एक मानव HemAhuman (@HemZikra) February 18, 2023
Happy Shivratri to all of you 💐🙏 pic.twitter.com/wn6LRg13KD
पैरामिलिट्री फोर्स में दे चुके हैं सेवा: पढ़ाई में भी अव्वल रहे हेम पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से बीएससी कृषि और एमएससी कृषि कर चुके हैं. एग्रोनॉमी (कृषि विज्ञान) में नेट उत्तीर्ण अब वर्तमान में रेशम विभाग में उप निदेशक कुमाऊं मंडल की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वह उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीसीएस) 2015 बैच के अधिकारी हैं. इससे पूर्व वो केंद्रीय पुलिस (CISF) में सब इंस्पेक्टर, पंतनगर विश्वविद्यालय में फार्म प्रबंधक व टीडीसी पंतनगर, उत्तराखंड में बीज उत्पादन अधिकारी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड पुलिस के 'सिंघम' अमित सिन्हा ने उठाया 465 KG वजन, 51 साल के IPS अफसर ने दिखाया जौहर
स्कूल टाइम से हैं डांसर: हेम चंद्र स्कूल के समय से डांस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते आ रहे हैं. हेम अपने कॉलेज में फेमस डांसर हुआ करते थे. अभी तक कई डांस प्रतियोगिताएं भी जीत चुके हैं. कुछ समय पूर्व भी पंतनगर विश्वविद्यालय में उनके द्वारा किए गए डांस स्टेज शो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
-
'ज़िंदगी हमेशा पहले से कुछ और बेहतर करते रहने की कोशिश करते रहने का नाम है और ऐसी कोशिशों के दौरान हम खुद को सदा ताजगीपूर्ण, ऊर्जावान व खुशनुमा महसूस करते हैं।"
— Hem Chandra 'Zikra-E-Itra' एक मानव HemAhuman (@HemZikra) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- हेम चंद्र 'ज़िक्र-ए-इत्र' एक मानव
Hem A Human#naturalfitness #naturalbodybuilder #FitnessMotivation #Fit pic.twitter.com/tDPxdNixLm
">'ज़िंदगी हमेशा पहले से कुछ और बेहतर करते रहने की कोशिश करते रहने का नाम है और ऐसी कोशिशों के दौरान हम खुद को सदा ताजगीपूर्ण, ऊर्जावान व खुशनुमा महसूस करते हैं।"
— Hem Chandra 'Zikra-E-Itra' एक मानव HemAhuman (@HemZikra) October 3, 2023
- हेम चंद्र 'ज़िक्र-ए-इत्र' एक मानव
Hem A Human#naturalfitness #naturalbodybuilder #FitnessMotivation #Fit pic.twitter.com/tDPxdNixLm'ज़िंदगी हमेशा पहले से कुछ और बेहतर करते रहने की कोशिश करते रहने का नाम है और ऐसी कोशिशों के दौरान हम खुद को सदा ताजगीपूर्ण, ऊर्जावान व खुशनुमा महसूस करते हैं।"
— Hem Chandra 'Zikra-E-Itra' एक मानव HemAhuman (@HemZikra) October 3, 2023
- हेम चंद्र 'ज़िक्र-ए-इत्र' एक मानव
Hem A Human#naturalfitness #naturalbodybuilder #FitnessMotivation #Fit pic.twitter.com/tDPxdNixLm
जज की भूमिका में आ रहे नजर: हेम पिछले कई सालों से मिस्टर उत्तराखंड प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाते आ रहे हैं. हाल ही में पंतनगर विश्वविद्यालय में आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता और काशीपुर में आयोजित डांसर व फैशन मॉडलिंग प्रतियोगिता को भी जज कर चुके हैं.
जीत चुके हैं मोटिवेशनल आइकॉन ऑफ इंडिया का खिताब: हेम वर्ष 2018 में 'मोटिवेशनल आइकॉन ऑफ इंडिया' का खिताब जीत उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुके हैं. 2018 में रियलिटी शो 'इंडियन आइकन' में आ चुके हेम विभिन्न संस्थानों में छात्रों और रेशम कृषकों और उनके बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच देकर अच्छे भविष्य और स्वस्थ समाज के निर्माण को लेकर प्रेरित करते हैं. अपने इन सकारात्मक कार्यों और विचारों से हेम अपने कार्यालय में भी ऊर्जावान वातावरण बनाए रखते हैं.
एससीसी 'सी' सर्टिफिकेट प्राप्त हेम चंद्र वेट लिफ्टिंग, पॉवर लिफ्टिंग व बॉडीबिल्डिंग में पंतनगर यूनिवर्सिटी चैंपियन रह चुके हैं. कबड्डी, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग व बॉडीबिल्डिंग में ऑल इंडिया विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड का फौलादी 'सिंघम' है ये IPS, नेशनल पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड, विश्व चैंपियनशिप के लिए चयन