नई दिल्ली : अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए केंद्र सरकार ने नई सौगात दी है. सरकार ने घोषणा की है कि अमरनाथ जाने वाले लोगों की बढ़ती संख्या मद्देनजर श्रद्धालुओं को श्रीनगर से सीधे हेलीकॉप्टर सेवा दी जाएगी. बाबा बर्फानी की गुफा की तरफ जाने वाले मार्गों पर लोगों की भीड़ को कम करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हेलीकॉप्टर सर्विस का फैसला लिया है. इस साल अमरनाथ की यात्रा 30 जून से शुरू होगा जो 11 अगस्त को समाप्त होगी.
सूत्राें के मुताबिक गृह मंत्रालय (MHA) ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को तीर्थयात्रियों के लिए सीधे श्रीनगर से पंचतरणी तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का निर्देश दिया है, जो 3,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अंतिम पड़ाव बिंदु है. यहां से छह किलोमीटर की यात्रा अमरनाथ तीर्थयात्रियों को पवित्र स्थान पर ले जाती है. बता दें कि पंचतरणी पहुंचने के लिए बालटाल और पहलगाम से तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा अब तक उपलब्ध थी, जहां से तीर्थयात्री या तो पैदल चलते हैं या टट्टू और पालकी सुविधा की मदद लेते हैं. बालटाल और पहलगाम दोनों मार्ग अमरनाथ मंदिर से करीब 61 किलोमीटर दूर हैं. अमरनाथ मंदिर के लिए छोटा मार्ग बालटाल से है जो पवित्र गुफा से 15 किमी की दूरी पर स्थित है और तीर्थयात्रियों के पास या तो पैदल या हेलीकॉप्टर या टट्टू से यात्रा करने का विकल्प है.
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, 'श्रीनगर से पंचतरणी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत से निश्चित रूप से उन तीर्थयात्रियों का समय कम हो जाएगा जो इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहलगाम और बालटाल जाने से बचना चाहते हैं.' इस कदम से इस साल श्रीनगर हवाई अड्डे के पास बडगाम से पंचतरणी तक एक नया मार्ग जुड़ जाएगा. अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस यात्रा का आयोजन दो साल बाद किया जा रहा है, इसलिए तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ की उम्मीद को देखते हुए केंद्र सरकार ने श्रीनगर से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है.
अमरनाथ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों के कम से कम 12 हजार जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस के सैकड़ों कर्मी ड्रोन कैमरों की मदद से सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस यात्रा का आयोजन दो साल बाद किया जा रहा है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें - अमरनाथ यात्रा: तीर्थयात्रियों की मदद के लिए जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बचाव दल तैनात किए जाएंगे