ETV Bharat / bharat

Nagaland gets first woman MLA : नागालैंड में हेखानी जखालू ने रचा इतिहास, पहली बार कोई महिला बनी MLA

नागालैंड विधानसभा चुनाव में पहली बार कोई महिला विधायक बनी है. 60 साल पहले राज्य का दर्जा हासिल करने वाले नागालैंड में पहली बार किसी महिला उम्मीदवार ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है (Nagaland gets first woman MLA ).

Hekhani Jakhalu
हेखानी जखालू
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 3:41 PM IST

नई दिल्ली : एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन की जीत लगभग तय है. वहीं, इस बार के चुनाव में एक नया रिकॉर्ड बना है. नागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) की हेखानी जखालू नागालैंड विधानसभा के लिए चुनी जाने वाली पहली महिला बनी हैं (Hekhani Jakhalu created history ). राज्य में अब तक 13 राज्य विधानसभाएं हो चुकी हैं, लेकिन आज तक एक भी महिला विधायक के रूप में नहीं चुनी गई थी.

भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक दीमापुर-तीन सीट से नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपीपी) की उम्मीदवार जखालू ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (लोजपा-रामविलास) के अजेतो जिमोमी को 1,536 मतों से हराया.

नागालैंड विधानसभा चुनाव में इस बार चार महिला उम्मीदवार - हेखानी जखालू, सलहूतु क्रुसे, हुकली सेमा और रोजी थॉम्पसन थीं. हेखानी जखालू एनडीपीपी की उम्मीदवार हैं. उन्हें निर्वाचन क्षेत्र में 31,874 मतों में से 45.16 प्रतिशत प्राप्त हुए. मुकाबला कांटे की टक्कर का था. 48 वर्षीय जखालू के लिए विधानसभा तक का सफर काफी लंबा रहा है. महीनों के व्यस्त चुनाव प्रचार के बाद, जाखलू ने कहा कि उन्हें राहत मिली है.

पढ़ाई पर एक नजर : उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन और दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ लॉ में अध्ययन किया और सैन फ्रांसिस्को विश्वविद्यालय से एलएलएम किया. बाद में उन्होंने दिल्ली में एक लॉ फर्म में काम किया. 2005 में, वह यूथनेट नामक एक गैर सरकारी संगठन शुरू करने के लिए नागालैंड लौट आई, जो 'युवा सशक्तिकरण' के रूप में इसका उद्देश्य बताता है.

उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में एक कार्यकारी शिक्षा कार्यक्रम भी किया. 2019 में, उन्होंने बाल और महिला विकास मंत्रालय से नारी शक्ति पुरस्कार जीता. अब, पहली बार विधायक के रूप में जीत हासिल कर उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया है.

पढ़ें- Assembly Elections Result : त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में फिर बनेगी भाजपा सरकार !

नई दिल्ली : एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन की जीत लगभग तय है. वहीं, इस बार के चुनाव में एक नया रिकॉर्ड बना है. नागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) की हेखानी जखालू नागालैंड विधानसभा के लिए चुनी जाने वाली पहली महिला बनी हैं (Hekhani Jakhalu created history ). राज्य में अब तक 13 राज्य विधानसभाएं हो चुकी हैं, लेकिन आज तक एक भी महिला विधायक के रूप में नहीं चुनी गई थी.

भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक दीमापुर-तीन सीट से नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपीपी) की उम्मीदवार जखालू ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (लोजपा-रामविलास) के अजेतो जिमोमी को 1,536 मतों से हराया.

नागालैंड विधानसभा चुनाव में इस बार चार महिला उम्मीदवार - हेखानी जखालू, सलहूतु क्रुसे, हुकली सेमा और रोजी थॉम्पसन थीं. हेखानी जखालू एनडीपीपी की उम्मीदवार हैं. उन्हें निर्वाचन क्षेत्र में 31,874 मतों में से 45.16 प्रतिशत प्राप्त हुए. मुकाबला कांटे की टक्कर का था. 48 वर्षीय जखालू के लिए विधानसभा तक का सफर काफी लंबा रहा है. महीनों के व्यस्त चुनाव प्रचार के बाद, जाखलू ने कहा कि उन्हें राहत मिली है.

पढ़ाई पर एक नजर : उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन और दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ लॉ में अध्ययन किया और सैन फ्रांसिस्को विश्वविद्यालय से एलएलएम किया. बाद में उन्होंने दिल्ली में एक लॉ फर्म में काम किया. 2005 में, वह यूथनेट नामक एक गैर सरकारी संगठन शुरू करने के लिए नागालैंड लौट आई, जो 'युवा सशक्तिकरण' के रूप में इसका उद्देश्य बताता है.

उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में एक कार्यकारी शिक्षा कार्यक्रम भी किया. 2019 में, उन्होंने बाल और महिला विकास मंत्रालय से नारी शक्ति पुरस्कार जीता. अब, पहली बार विधायक के रूप में जीत हासिल कर उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया है.

पढ़ें- Assembly Elections Result : त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में फिर बनेगी भाजपा सरकार !

Last Updated : Mar 2, 2023, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.