नई दिल्ली : राजधानी के कई इलाकों में आज सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है. जिससे मौसम खुशनुमा बना हुआ है. बारिश के कारण लोगों को अपने काम पर जाते वक्त थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन बारिश से लोगों ने राहत महसूस की.
एयरपोर्ट इलाके में भी खूब बारिश हुई है, जिससे वाटर लॉगिंग की समस्या बढ़ गई है. जलभराव इतना हुआ है कि डीटीसी की बस में भी पानी घुस गया.
प्रगति मैदान एरिया में भी जमकर बारिश हुई है. इससे सड़कों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. हालांकि यहां पम्प लगाकर पानी को निकाला जा रहा है, लेकिन यहां फिलहाल स्थिति सामान्य होती हुई नहीं दिखाई दे रही है.
मथुरा रोड एरिया में भी भारी बारिश हुई है. यहां सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया है. डीटीसी की लो-फ्लोर बसों में पानी घुस सकता है. इस पूरे इलाके में जलभराव की समस्या पहले भी देखने को मिल चुकी है.
आरके पुरम एरिया में झमाझम बारिश तो हुई है. हालांकि यहां उतना ज्यादा जलजमाव नहीं हुआ है. सड़कों पर पानी बहुत ही कम देखने को मिला है.
धौला कुआं एरिया में भी लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन जलभराव की समस्या फिर से पैदा हो गई. यहां भी काफी जलभराव हो गया है. इससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश ने गर्मी और उमस तो कम कर दी, लेकिन इंडिया गेट एरिया में वाटर लॉगिंग की समस्या बढ़ा दी है. यहां बारिश इतनी तेज हुई कि घुटने तक पानी दिखाई दे रहा है.
मंडी हाउस और कनॉट प्लेस एरिया में जमकर बारिश हुई है. हालांकि इस एरिया में जलभराव की समस्या पैदा नहीं हुई है.
राजपथ एरिया में बारिश में लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है. यहां लोग बारिश के पानी में जमकर भींगे भी हैं.
जनपथ एरिया में भी जमकर बारिश हुई है. हालांकि यहां सड़कों पर जलजमाव की कोई समस्या पैदा नहीं हुई है.