ETV Bharat / bharat

ओडिशा में भारी बारिश, देश के अन्य हिस्सों में मौसम बिगड़ने का अनुमान

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में परिवर्तित होकर सोमवार सुबह ओडिशा के तट को पार कर गया, जिसके बाद राज्य में भारी बारिश हुई. इस स्थिति के चलते भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया है कि पश्चिमी और मध्य भारत में भारी बारिश की आशंका है. पढ़ें पूरी खबर...

बारिश
बारिश
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 12:57 PM IST

नई दिल्ली : भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में परिवर्तित (Depression intensified into a deep depression) होकर सोमवार सुबह ओडिशा के तट को पार कर गया, जिसके बाद राज्य में भारी बारिश हुई.

IMD ने बताया कि इस प्रभाव की वजह से पश्चिमी और मध्य भारत में भारी बारिश की आशंका है. विभाग ने कहा कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 13 सितंबर को और मध्य प्रदेश में 14 सितंबर को बेहद भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

विभाग ने बताया कि उत्तरी कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भी अगले दो दिनों में भारी बारिश की आशंका है.

पढे़ं : मौसम विभाग का पूर्वानुमान, ओडिशा-राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश

IMD के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने बताया कि ताजा तटीय स्थिति के अवलोकन से यह संकेत मिलता है कि यह पश्चिम-उत्तरपश्चिम की तरफ और बढ़ा और ओडिशा तट को पार कर गया. इसके आगे पश्चिम-उत्तरपश्चिम की तरफ बढ़ने और अगले 48 घंटे में उत्तरी ओड़िशा, उत्तरी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरफ पहुंचने की संभावना है. अगले 24 घंटे में संभवत: यह कमजोर होकर दबाव में बदल जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में परिवर्तित (Depression intensified into a deep depression) होकर सोमवार सुबह ओडिशा के तट को पार कर गया, जिसके बाद राज्य में भारी बारिश हुई.

IMD ने बताया कि इस प्रभाव की वजह से पश्चिमी और मध्य भारत में भारी बारिश की आशंका है. विभाग ने कहा कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 13 सितंबर को और मध्य प्रदेश में 14 सितंबर को बेहद भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

विभाग ने बताया कि उत्तरी कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भी अगले दो दिनों में भारी बारिश की आशंका है.

पढे़ं : मौसम विभाग का पूर्वानुमान, ओडिशा-राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश

IMD के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने बताया कि ताजा तटीय स्थिति के अवलोकन से यह संकेत मिलता है कि यह पश्चिम-उत्तरपश्चिम की तरफ और बढ़ा और ओडिशा तट को पार कर गया. इसके आगे पश्चिम-उत्तरपश्चिम की तरफ बढ़ने और अगले 48 घंटे में उत्तरी ओड़िशा, उत्तरी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरफ पहुंचने की संभावना है. अगले 24 घंटे में संभवत: यह कमजोर होकर दबाव में बदल जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.