बेंगलुरु : बेंगलुरु में भारी बारिश (heavy rainfall) की वजह से पूरे शहर में बाढ़ जैसी स्थिति (flood-like situation) पैदा हो गई है. शहर में सोमवार को भारी बारिश के बाद केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport-KIAL) सहित कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई है.
एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर जलजमाव के कारण यात्रियों का एयरपोर्ट तक पहुंचना मुश्किल हो गया. यात्रियों को एयरपोर्ट के बाहर ट्रैक्टर पर अपने सामान ले जाते देखा गया. वहीं, भारी बारिश के बाद, बेंगलुरु के कोनप्पना अग्रहारा सीमा (Konappana Agrahara limits) में एक घर में पानी भर गया था. बिजली के तारों से पानी के संपर्क में आने के बाद शॉर्ट सर्किट से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
बेंगलुरु सिटी (Bengaluru City) के वेस्ट डिवीजन के पुलिस उपायुक्त डॉ संजीव एम पाटिल ने कहा कि घटना के दौरान घर में दो लोग थे, दूसरा व्यक्ति बाल-बाल बच गया है.
इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण शहर में अगले दो दिनों तक गरज के साथ भारी बारिश जारी रहेगी.