चंडीगढ़: उत्तर और पश्चिम भारत में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. पंजाब में लगातार हो रही बारिश से कई इलाके प्रभावित हुए हैं. नहरों और नालों का पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में घुस गया है. इस संबंध में सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग अपनी जान और आर्थिक नुकसान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. सैकड़ों एकड़ फसल डूब गई है. सीएम भगवंत मान ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.
लगातार ओवरफ्लो हो रही नहरों के कारण कई शहरों को बाढ़ जैसे हालात का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, पंजाब सरकार ने मंत्रियों, उपायुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है. वहीं, पंजाब सरकार ने मोहाली में राहत कार्यों के लिए सेना तैनात करने का अनुरोध किया है.
सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया कि 'मैं पंजाब वासियों से अपील करता हूं कि वे किसी भी तरह की दहशत में न आएं, मैं पंजाब के हर कोने से पानी की पल-पल की जानकारी पंजाब के हर छोटे-बड़े अधिकारियों से ले रहा हूं, यह एक प्राकृतिक आपदा है और हम इसका सामना करेंगे एक साथ, सरकार की ओर से लोगों को हरसंभव सहायता दी जाएगी.'
पंजाब के कई जिलों में स्कूल/कॉलेज बंद: भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए और कई जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया. इसके बाद जालंधर के डिप्टी कमिश्नर ने आज फिल्लौर और शाहकोट सबडिविजन के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. इसके अलावा रोपड़ और लुधियाना में भी स्कूल बंद रहेंगे. पटियाला में भी कॉलेज बंद रहेंगे.
इन जिलों में बारिश की चेतावनी: पंजाब में आज भी भारी बारिश का अलर्ट है. साथ ही राज्य में नदियों और नहरों में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. इसके चलते सतलुज नदी के आसपास के 15 से 20 गांवों को खाली करा लिया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक संगरूर, धूरी, मालेरकोटला, समाना, पटियाला, नाभा, राजपुरा, समराला, रूपनगर, बलाचौर, लुधियाना पश्चिम, फिल्लौर, फगवाड़ा, नवांशहर, आनंदपुर साहिब, गढ़शंकर, नंगल, होशियारपुर में तेज हवाएं चलने की आशंका है. वहीं, जालंधर, धुरी, मालेरकोटला, समाना, नाभा, लुधियाना ईस्ट, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर-1, नवांशहर, गढ़शंकर, होशियारपुर में बारिश हो सकती है.