शिमला: शिमला समेत हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. बारिश होने से यहां लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. खासकर पर्यटक जो शिमला घूमने पहुंचे थे. वीकेंड पर काफी संख्या में लोग घूमने के लिए शिमला पहुंचे हैं. बारिश होने से तापमान में भी गिरवाट आई है, जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया है.
ये भी पढ़ें: बारिश का कहर : मकान में गिरा मलबा, पति-पत्नी और बच्चे की मौत
हिमाचल प्रदेश में मानसून रफ्तार पकड़ रहा है. प्रदेश के मौसम विभाग ने 16 जुलाई तक हिमाचल में मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है. सोमवार को भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में 16 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा. 11-12 जुलाई को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.