ETV Bharat / bharat

अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर DGP, ACS, CP समेत 9 के खिलाफ आज होगी सुनवाई - CJM Court lucknow

पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर (Former IPS officer Amitabh Thakur) को बीते 27 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद अमिताभ ने आरोप लगाया था कि उनको झूठे मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेजने की साजिश रची गई है. आज सोमवार को अमिताभ ठाकुर द्वारा DGP, ACS, CP समेत 9 के खिलाफ की गई शिकायत पर सुनवाई होगी.

अमिताभ ठाकुर
अमिताभ ठाकुर
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 6:05 AM IST

लखनऊ: पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर (Former IPS officer Amitabh Thakur) ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया था. इसके बाद बीते 27 अगस्त को अमिताभ को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद ही अमिताभ ने जेल से DGP, ACS, कमिश्नर समेत 9 अफसरों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवारवाद दायर कराते हुए आरोप मढ़ा कि बदला लेने की नीयत से उन्हें नौकरी से निकाला गया और फिर फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया गया. अमिताभ की शिकायत पर सोमवार को सीजेएम कोर्ट में सुनवाई है.

बता दें कि पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को पिछले महीने 27 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. ठाकुर पर मुख्तार अंसारी के कहने पर रेप के आरोपी सांसद अतुल राय को बचाने के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप है. दरअसल, जिस लड़की ने अतुल राय पर रेप का आरोप लगाया था, उसकी अब मौत हो चुकी है. पीड़िता ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर अपने रेप केस के गवाह के साथ खुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें - अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी योगी सरकार की सोची समझी साजिश : नूतन ठाकुर

इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी. रेप पीड़िता और गवाह ने कोर्ट के बाहर आत्महत्या करने से पहले फेसबुक लाइव भी किया था. फेसबुक लाइव में पीड़िता और उसके दोस्त ने एसएसपी अमित पाठक, सीओ अमरेश सिंह बघेल, दरोगा संजय राय और उनके बेटे विवेक राय, पूर्व आईजी पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया था. पीड़िता ने अमिताभ ठाकुर पर भी गंभीर आरोप लगाए थे.

गिरफ्तारी के दौरान अमिताभ ठाकुर की फोटो.
गिरफ्तारी के दौरान अमिताभ ठाकुर की फोटो.

अमिताभ ठाकुर ने परिवाद में ACS होम अवनीश अवस्थी, डीजीपी मुकुल गोयल, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, एसीपी गोमती नगर श्वेता श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर गोमती नगर केशव तिवारी, इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला, डीजी भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आरके विश्वकर्मा के साथ डीजी वुमेन पावर लाइन नीरा रावत को पार्टी बनाया है.

अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया है कि उनको झूठे मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेजने की आपराधिक साजिश रची गई है. छह सितंबर सोमवार को सीजेएम कोर्ट में इसकी सुनवाई है. बता दें कि, अमिताभ को जेल भेजने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी का विरोध करने पर अमिताभ और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसके बावजूद पत्नी नूतन ठाकुर सोशल मीडिया पर अमिताभ के पक्ष में माहौल बना रही हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस के उत्पीड़न से उनका इरादा और मजबूत हो रहा है.

ये भी पढ़ें - रेप पीड़िता आत्मदाह मामला : अमिताभ ठाकुर 9 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे गये

लखनऊ: पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर (Former IPS officer Amitabh Thakur) ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया था. इसके बाद बीते 27 अगस्त को अमिताभ को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद ही अमिताभ ने जेल से DGP, ACS, कमिश्नर समेत 9 अफसरों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवारवाद दायर कराते हुए आरोप मढ़ा कि बदला लेने की नीयत से उन्हें नौकरी से निकाला गया और फिर फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया गया. अमिताभ की शिकायत पर सोमवार को सीजेएम कोर्ट में सुनवाई है.

बता दें कि पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को पिछले महीने 27 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. ठाकुर पर मुख्तार अंसारी के कहने पर रेप के आरोपी सांसद अतुल राय को बचाने के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप है. दरअसल, जिस लड़की ने अतुल राय पर रेप का आरोप लगाया था, उसकी अब मौत हो चुकी है. पीड़िता ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर अपने रेप केस के गवाह के साथ खुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें - अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी योगी सरकार की सोची समझी साजिश : नूतन ठाकुर

इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी. रेप पीड़िता और गवाह ने कोर्ट के बाहर आत्महत्या करने से पहले फेसबुक लाइव भी किया था. फेसबुक लाइव में पीड़िता और उसके दोस्त ने एसएसपी अमित पाठक, सीओ अमरेश सिंह बघेल, दरोगा संजय राय और उनके बेटे विवेक राय, पूर्व आईजी पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया था. पीड़िता ने अमिताभ ठाकुर पर भी गंभीर आरोप लगाए थे.

गिरफ्तारी के दौरान अमिताभ ठाकुर की फोटो.
गिरफ्तारी के दौरान अमिताभ ठाकुर की फोटो.

अमिताभ ठाकुर ने परिवाद में ACS होम अवनीश अवस्थी, डीजीपी मुकुल गोयल, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, एसीपी गोमती नगर श्वेता श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर गोमती नगर केशव तिवारी, इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला, डीजी भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आरके विश्वकर्मा के साथ डीजी वुमेन पावर लाइन नीरा रावत को पार्टी बनाया है.

अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया है कि उनको झूठे मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेजने की आपराधिक साजिश रची गई है. छह सितंबर सोमवार को सीजेएम कोर्ट में इसकी सुनवाई है. बता दें कि, अमिताभ को जेल भेजने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी का विरोध करने पर अमिताभ और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसके बावजूद पत्नी नूतन ठाकुर सोशल मीडिया पर अमिताभ के पक्ष में माहौल बना रही हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस के उत्पीड़न से उनका इरादा और मजबूत हो रहा है.

ये भी पढ़ें - रेप पीड़िता आत्मदाह मामला : अमिताभ ठाकुर 9 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे गये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.