नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में अब तक 91.86 लाख से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है. 3.42 लाख से अधिक हेल्थ वर्कर्स को कोरोना टीके का दूसरा डोज दिया जा चुका है. 65.21 लाख से अधिक हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण हुआ है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि 26.64 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण हुआ है, जबकि बिहार में 84 फीसद वैक्सीनेशन हो चुकी है. 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 फीसद वैक्सीनेशन हो चुकी है.
(अपडेट जारी है)