ETV Bharat / bharat

प्रतिदिन रिपोर्ट होने वाले कोरोना मामलों में 13 फीसद की औसत गिरावट : स्वास्थ्य मंत्रालय - active corona cases

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के मामलों में पिछले हफ्ते से लगभग 13% की कमी दर्ज की गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 4:21 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 6:38 PM IST

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के मामलों में पिछले हफ्ते से लगभग 13% की कमी दर्ज की गई है. इसके साथ है देश में अब औसतन 46,000 मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं.

उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के पीक के समय देश में जितने सक्रिय मामले थे, उसमें 86% कमी हुई है. उन्होंने बताया कि देश के केवल 71 जिले ऐसे हैं, जहां केस पॉजिटिविटी 10% से ज्यादा है.

वहीं, वैक्सीनेशन को लेकर संयुक्त सचिन ने कहा कि देश ने आज वैक्सीनेशन में 34 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, जो अमेरिका और यूके जैसे देशों से अधिक है. अमेरिका में अब तक वैक्सीन की 32.8 करोड़ डोज और यूके में 7.79 करोड़ डोज लगाई गई हैं.

लव अग्रवाल का बयान

उन्होंने बताया कि केंद्र ने राज्यों से उन जिलों की पहचान करने का अनुरोध किया है, जहां साप्ताहिक सकारात्मकता दर 10% से अधिक है या बिस्तर अधिभोग (bed occupancy) 60% से अधिक है और वहां ट्रांस्मिशन (transmission) की चैन को तोड़ने के लिए कम से कम 14 दिनों के लिए उच्चतम स्तर के प्रतिबंध लागू करने की अपील की है.

अग्रवाल ने कहा कि आंध्र प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में 3,464 नए कोविड 19 मामले और 25 मौतें दर्ज कीं है. इसके साथ ही यहां सक्रीय मामलों की संख्या 37,323 हो गई है.

पढ़ें - जुलाई के लिए कोविड खुराक आवंटित, यूपी, महाराष्ट्र को मिले सबसे ज्यादा डोज

बता दें कि भारत में शुक्रवार को एक दिन में कोविड-19 के 46,617 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,04,58,251 हो गई. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97 प्रतिशत के पार चली गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से 853 और लोगों की मौत के बाद, इस वैश्विक महामारी की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,00,312 हो गई है.

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के मामलों में पिछले हफ्ते से लगभग 13% की कमी दर्ज की गई है. इसके साथ है देश में अब औसतन 46,000 मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं.

उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के पीक के समय देश में जितने सक्रिय मामले थे, उसमें 86% कमी हुई है. उन्होंने बताया कि देश के केवल 71 जिले ऐसे हैं, जहां केस पॉजिटिविटी 10% से ज्यादा है.

वहीं, वैक्सीनेशन को लेकर संयुक्त सचिन ने कहा कि देश ने आज वैक्सीनेशन में 34 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, जो अमेरिका और यूके जैसे देशों से अधिक है. अमेरिका में अब तक वैक्सीन की 32.8 करोड़ डोज और यूके में 7.79 करोड़ डोज लगाई गई हैं.

लव अग्रवाल का बयान

उन्होंने बताया कि केंद्र ने राज्यों से उन जिलों की पहचान करने का अनुरोध किया है, जहां साप्ताहिक सकारात्मकता दर 10% से अधिक है या बिस्तर अधिभोग (bed occupancy) 60% से अधिक है और वहां ट्रांस्मिशन (transmission) की चैन को तोड़ने के लिए कम से कम 14 दिनों के लिए उच्चतम स्तर के प्रतिबंध लागू करने की अपील की है.

अग्रवाल ने कहा कि आंध्र प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में 3,464 नए कोविड 19 मामले और 25 मौतें दर्ज कीं है. इसके साथ ही यहां सक्रीय मामलों की संख्या 37,323 हो गई है.

पढ़ें - जुलाई के लिए कोविड खुराक आवंटित, यूपी, महाराष्ट्र को मिले सबसे ज्यादा डोज

बता दें कि भारत में शुक्रवार को एक दिन में कोविड-19 के 46,617 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,04,58,251 हो गई. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97 प्रतिशत के पार चली गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से 853 और लोगों की मौत के बाद, इस वैश्विक महामारी की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,00,312 हो गई है.

Last Updated : Jul 2, 2021, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.