ETV Bharat / bharat

सेंथिल बालाजी की 21 जून को होगी सर्जरी: स्वास्थ्य मंत्री

तमिलनाडु के गिरफ्तार मंत्री वी सेंथिल बालाजी की 21 जून को यहां एक निजी अस्पताल में हृदय संबंधी बीमारी की सर्जरी की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बालाजी को शुरू में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद में उनको निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

Tamil Nadu Minister Senthil Balaji
मंत्री सेंथिल बालाजी
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 11:22 AM IST

चेन्नई: तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी की 21 जून को यहां एक निजी अस्पताल में हृदय संबंधी बीमारी की सर्जरी की जाएगी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि बालाजी को पिछले सप्ताह प्रवर्तन निदेशालय ने नौकरी के बदले नकदी घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था. मंत्री को शुरू में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बाद में अदालत के आदेश के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया.

स्वास्थ्य मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, 'चूंकि सेंथिल बालाजी की सर्जरी अनिवार्य रूप से की जानी है, इसलिये यह सर्जरी कल की जाएगी.' उन्होंने बताया कि सरकारी चिकित्सकों द्वारा पिछले सप्ताह जांच किये जाने से पहले मंत्री को इस 'गंभीर समस्या' के बारे में पता नहीं था. मंत्री का इलाज कावेरी अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल ने बताया कि 14 जून को बालाजी की कोरोनरी एंजियोग्राम हुई थी और उन्हें जल्द से जल्द बाईपास सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी.

ईडी ने मंत्री बालाजी पर 2014-15 में राज्य के परिवहन उपक्रमों में कथित नौकरी के बदले नकदी घोटाले में अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. बालाजी पहले अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के सदस्य थे और दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की सरकार में परिवहन मंत्री थे. एजेंसी ने दावा किया है कि कुमार और शनमुगम समेत अन्य सहयोगियों के जरिये उम्मीदवारों से रिश्वत की रकम प्राप्त की गई थी.

ये भी पढ़ें-

14 जून को हुई थी गिरफ्तारी: चेन्नई की एक अदालत ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी की आठ दिन की हिरासत की मंजूरी दी. बालाजी को ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत 14 जून को गिरफ्तार किया था.
(पीटीआई-भाषा)

चेन्नई: तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी की 21 जून को यहां एक निजी अस्पताल में हृदय संबंधी बीमारी की सर्जरी की जाएगी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि बालाजी को पिछले सप्ताह प्रवर्तन निदेशालय ने नौकरी के बदले नकदी घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था. मंत्री को शुरू में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बाद में अदालत के आदेश के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया.

स्वास्थ्य मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, 'चूंकि सेंथिल बालाजी की सर्जरी अनिवार्य रूप से की जानी है, इसलिये यह सर्जरी कल की जाएगी.' उन्होंने बताया कि सरकारी चिकित्सकों द्वारा पिछले सप्ताह जांच किये जाने से पहले मंत्री को इस 'गंभीर समस्या' के बारे में पता नहीं था. मंत्री का इलाज कावेरी अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल ने बताया कि 14 जून को बालाजी की कोरोनरी एंजियोग्राम हुई थी और उन्हें जल्द से जल्द बाईपास सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी.

ईडी ने मंत्री बालाजी पर 2014-15 में राज्य के परिवहन उपक्रमों में कथित नौकरी के बदले नकदी घोटाले में अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. बालाजी पहले अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के सदस्य थे और दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की सरकार में परिवहन मंत्री थे. एजेंसी ने दावा किया है कि कुमार और शनमुगम समेत अन्य सहयोगियों के जरिये उम्मीदवारों से रिश्वत की रकम प्राप्त की गई थी.

ये भी पढ़ें-

14 जून को हुई थी गिरफ्तारी: चेन्नई की एक अदालत ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी की आठ दिन की हिरासत की मंजूरी दी. बालाजी को ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत 14 जून को गिरफ्तार किया था.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.