हल्द्वानी : जहां एक ओर कोरोना ने पूरे सिस्टम को हिला कर रख दिया, वहीं दूसरी ओर प्रदेश का एक महकमा ऐसा भी था, जिसने अपने सैर-सपाटे के लिए करोड़ों के वाहनों के लिए पानी की तरह पैसा बहा दिया. कोरोना काल के दौरान उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने अपने अधिकारियों के लिए दो करोड़ 82 लाख रुपये की 36 लग्जरी कार खरीद डालीं.
आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय द्वारा प्रयोग के लिए ₹15 लाख की एक लग्जरी इनोवा कार की खरीद की गई है. इसके अलावा महानिदेशक/निदेशक/अपर निदेशक और वित्त निदेशक के लिए ₹8 लाख प्रति कार के हिसाब से सात लग्जरी कार खरीदी गई हैं.
निदेशक गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के लिए आठ लाख की लागत की ₹16 लाख खर्च कर दो लग्जरी कार खरीदी गई हैं. इसके अलावा प्रदेश के सभी 13 जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के लिए ₹8 लाख की लागत वाली एक करोड़ ₹4,00,000 के बजट से 13 कारें खरीदी गई हैं. इसके अलावा कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के लिए ₹7 लाख की 13 कारें 91 लाख रुपये के बजट से खरीदी गईं.
पढ़ें: आंध्र प्रदेश सरकार ने पंचायतों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि बढ़ाई
हल्द्वानी के गौलापार निवासी आरटीआई कार्यकर्ता रविशंकर जोशी ने बताया कि कोविड-19 के दौरान उन्होंने खर्चा विवरण मांगा था. इसमें विभाग द्वारा सरकारी वाहनों की खरीद का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जहां प्रदेश सरकार की वित्तीय स्थिति खराब है, उसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपनी पुरानी गाड़ियों को छोड़ नई लग्जरी गाड़ियों में घूम रहे हैं. विभाग स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के बजाय अपनी व्यवस्था ठीक करने में लगा हुआ है.