कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण के चलते राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को दक्षिण कोलकाता के निजी अस्पताल वुडलैंड में भर्ती कराया गया है. पिछले एक सप्ताह से कोरोना वायरस से संक्रमित बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का निर्णय लिया गया .
जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री भट्टाचार्य का मंगलवार की सुबह ऑक्सीजन का स्तर अचानक गिर गया. बाद में डॉक्टरों के कहने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ेंः 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह अस्पताल में भर्ती
77 वर्षीय भट्टाचार्य की पत्नी मीरा भी कोरोना से संक्रमित हैं.