अमरावती : दुर्लभ कछुओं की तस्करी (smuggling of rare turtles) करने वाले एक व्यक्ति को विशेष प्रवर्तन टीम ने नेल्लोर जिले से गिरफ्तार किया है. चेन्नई निवासी के सेल्वा कुमार कनिगिरी आरटीसी की बस में 250 कछुओं को तमिलनाडु ले जा रहे थे. उसी दौरान बीवी पालम में एक चेकिंग के समय पकड़े गए.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चेन्नई पुलिस स्टेशन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है. पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी चेन्नई में एक्वेरियम चलाता है, जहां वह विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों को बंगाल और कर्नाटक जैसे राज्यों में निर्यात करता है. इनकी कीमत करीब एक से दो लाख रुपये है. खुलासा हुआ है कि इन्हें चेन्नई से मलेशिया ले जाया जा रहा था और आठ से दस लाख रुपये में बेचा जा रहा था. विशेष प्रवर्तन सीआई आरयूवीएस प्रसाद ने कहा कि जब्त स्टार कछुओं को वेंकटगिरी वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा.