ETV Bharat / bharat

चीन को लेकर निर्मला सीतारमण बोलीं- राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए - Nirmala Sitharaman statement

बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने मुंबई पहुंचीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने चीन पर भारत सरकार की नीतियों की आलोचना करने को लेकर कहा कि राहुल गांधी को शर्म चानी चाहिए.

nirmala sitharaman
निर्मला सीतारमण
author img

By

Published : May 30, 2023, 9:27 AM IST

मुंबई: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चीन पर भारत सरकार की नीतियों की आलोचना करने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उन्हें (राहुल गांधी) को अपनी टिप्पणी पर शर्म आनी चाहिए. आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को मुंबई में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं.

सीतारमण ने कहा कि राहुल गांधी को चीन के मुद्दे पर भारत सरकार पर तंज कसते हुए शर्म आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को चीनी राजदूत द्वारा जानकारी दी जाती है लेकिन वह हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर की बातों को नहीं सुनते हैं. सीतारमण का यह बयान विदेश मंत्री एस जयशंकर की उस प्रतिक्रिया के हफ्तों बाद आया है, जिसमें उन्होंने डोकलाम संकट के दौरान भारत में चीनी राजदूत के साथ राहुल गांधी की मुलाकात का जिक्र किया था.

आपको बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मोदी सरकार द्वारा चीन के साथ संबंधों को संभालने की कांग्रेस नेता की आलोचना का करारा जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि मैं राहुल गांधी से चीन पर क्लास लेने की पेशकश जरूर करता लेकिन पता चला कि वह चीनी राजदूत से क्लास ले रहे हैं.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीतारमण ने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर संसद में बोलते हैं, तो कांग्रेस के नेता या तो बाहर चले जाते हैं या पीएम के भाषण को बाधित करने के लिए हंगामा करने लगते हैं. सीतारमण ने पीएम मोदी की निंदा करने के लिए राहुल गांधी की भी निंदा की और कहा कि कोई नहीं जानता कि उन्होंने चीनी लोगों के साथ क्या समझौता किया है?

ये भी पढ़ें-

पासपोर्ट मिलने के बाद राहुल आज अमेरिका के लिए होंगे रवाना, उद्यमियों व नेताओं से करेंगे बातचीत

Sitharaman Slams Cong : 'कांग्रेस पार्टी का अपने वादों को पूरा करने का कोई इतिहास नहीं रहा'

विपक्ष के बायकॉट पर बोलीं निर्मला सीतारमण, 'इन लोगों ने द्रौपदी मुर्मू को 'गाली' दी, 'रबर स्टैंप' करार दिया था'

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को 56 इंच का ताना मारते हुए भी शर्म आनी चाहिए, खासकर तब जब कोई नहीं जानता कि उन्होंने चीनी लोगों के साथ क्या समझौता किया था? उन्होंने कहा कि न आप, न हम और न ही कोई और जानता है कि उस समझौते में क्या था? उन्होंने कहा कि मीडियो को राहुल गांधी से यह सवाल भी पूछना चाहिए कि वह चीनियों के साथ अपने समझौते के ब्योरे के साथ सामने क्यों नहीं आते?

(एएनआई)

मुंबई: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चीन पर भारत सरकार की नीतियों की आलोचना करने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उन्हें (राहुल गांधी) को अपनी टिप्पणी पर शर्म आनी चाहिए. आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को मुंबई में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं.

सीतारमण ने कहा कि राहुल गांधी को चीन के मुद्दे पर भारत सरकार पर तंज कसते हुए शर्म आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को चीनी राजदूत द्वारा जानकारी दी जाती है लेकिन वह हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर की बातों को नहीं सुनते हैं. सीतारमण का यह बयान विदेश मंत्री एस जयशंकर की उस प्रतिक्रिया के हफ्तों बाद आया है, जिसमें उन्होंने डोकलाम संकट के दौरान भारत में चीनी राजदूत के साथ राहुल गांधी की मुलाकात का जिक्र किया था.

आपको बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मोदी सरकार द्वारा चीन के साथ संबंधों को संभालने की कांग्रेस नेता की आलोचना का करारा जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि मैं राहुल गांधी से चीन पर क्लास लेने की पेशकश जरूर करता लेकिन पता चला कि वह चीनी राजदूत से क्लास ले रहे हैं.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीतारमण ने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर संसद में बोलते हैं, तो कांग्रेस के नेता या तो बाहर चले जाते हैं या पीएम के भाषण को बाधित करने के लिए हंगामा करने लगते हैं. सीतारमण ने पीएम मोदी की निंदा करने के लिए राहुल गांधी की भी निंदा की और कहा कि कोई नहीं जानता कि उन्होंने चीनी लोगों के साथ क्या समझौता किया है?

ये भी पढ़ें-

पासपोर्ट मिलने के बाद राहुल आज अमेरिका के लिए होंगे रवाना, उद्यमियों व नेताओं से करेंगे बातचीत

Sitharaman Slams Cong : 'कांग्रेस पार्टी का अपने वादों को पूरा करने का कोई इतिहास नहीं रहा'

विपक्ष के बायकॉट पर बोलीं निर्मला सीतारमण, 'इन लोगों ने द्रौपदी मुर्मू को 'गाली' दी, 'रबर स्टैंप' करार दिया था'

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को 56 इंच का ताना मारते हुए भी शर्म आनी चाहिए, खासकर तब जब कोई नहीं जानता कि उन्होंने चीनी लोगों के साथ क्या समझौता किया था? उन्होंने कहा कि न आप, न हम और न ही कोई और जानता है कि उस समझौते में क्या था? उन्होंने कहा कि मीडियो को राहुल गांधी से यह सवाल भी पूछना चाहिए कि वह चीनियों के साथ अपने समझौते के ब्योरे के साथ सामने क्यों नहीं आते?

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.