हैदराबाद : एचडीएफसी बैंक के ग्राहक आजकल रातोंरात करोड़पति बन रहे हैं. रविवार को ही तमिलनाडु में एचडीएफसी बैंक के सौ ग्राहकों के खाते में अचानक 13-13 करोड़ रुपये जमा हो गए थे. अब कुछ ऐसा ही मामला तेलंगाना में भी सामने आया है. यहां एचडीएफसी के दो खातों में अचानक करोड़ों रुपये डाल दिये गए थे. हालांकि, कुछ समय बाद ग्राहकों की यह खुशी काफूर हो गई. देश की बड़ी बैंक से हुई गलती अब चर्चा का विषय बन चुकी है.
जानकारी के मुताबिक, मोबाइल शोरूम के मालिक विकाराबाद निवासी वेंकट रेड्डी को रविवार की सुबह अपने मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते में 18 करोड़ 52 लाख जमा हो गए हैं. ये देख वेंकट हक्का-बक्का होकर रह गए, कुछ समझ पाते कि तबतक उनका खाता सीज कर लिया गया. उन्होंने बैंक अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया. बैंक अधिकारियों को इस बारे में बताया.
पढ़ें : HDFC के ग्राहकों पर लक्ष्मी हुई मेहरबान, अचानक खातों में जमा हो गए करोड़ों रुपये
वहीं, पेद्दापल्ली जिले के मंथानी शहर में अन्य एक मोबाइल शोरूम के मालिक इलेंदुला साईं के खाते में पहले 10,000 रुपये थे. लेकिन रविवार की शाम तक उनके खाते में पांच करोड़ 68 लाख जमा हो गए. करीब पांच घंटे तक यह खाते में नजर आता रहा. इतनी बड़ी रकम अपने खाते में जमा होते देख उनके होश उड़ गए थे. लेकिन फिर करोड़ों रुपये खाते से गायब हो गए और केवल दस हजार रुपये ही रह गए. सोमवार की सुबह उन्होंने बैंक अधिकारियों से संपर्क किया और इस बारे में बताया तो उन्हें पता चला कि तकनीकी कारणों से ऐसी गलती हुई थी.