हैदराबाद : हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के एपेक्स काउंसिल ने अजहरुद्दीन को एचसीए के अध्यक्ष पद से हटा दिया है. साथ ही कहा है कि अजहर के खिलाफ लंबित मामले जब तक नहीं सुलझेंगे, तब तक वह HCA से बर्खास्त ही रहेंगे.
एपेक्स काउंसिल ने कहा, अजहरुद्दीन के खिलाफ सदस्यों की शिकायतों पर विचार करने के बाद, इस महीने शीर्ष परिषद की बैठक में कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया था कि अजहर ने नियमों के विपरीत काम किया है. साथ ही काउंसिल ने एचसीए में अजहरुद्दीन की सदस्यता रद्द कर दी है.
इससे पहले एपेक्स काउंसिल ने अजहर के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था. एचसीए एपेक्स काउंसिल ने अजहर को अन्य राज्य क्रिकेट संघों के सामने अपनी गरिमा को कम करने और एचसीए नियमों के खिलाफ निर्णय लेने जैसे कारणों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.
अजहर को कारण बताओ नोटिस जारी करने वाली शीर्ष परिषद ने घोषणा की थी कि वो एचसीए में अजहर की सदस्यता रद्द कर रही है. साथ ही वो उनको निलंबित करती है, क्योंकि अजहरुद्दीन के खिलाफ मामले लंबित हैं.
पढ़ें - बड़ी खबर: अजहरूद्दीन बने हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष
अजहर के खिलाफ मुख्य शिकायत ये है कि उन्होंने एचसीए के कामकाज में बाधा डालने की कोशिश की. उनपर इल्जाम है कि HCA के बैंक अकाउंट जो कि केनरा बैंक (दिलसुखनगर) से संचालित होता है वो वहां जानबूझकर एचसीए के सभी लेनदेन को रोकने की कोशिश कर रहे थे. वो एपेक्स काउंसिल के वित्तीय दायित्वों के निर्वहन में भी बाधा डालने की कोशिश कर रहे थे.
एपेक्स काउंसिल ने कहा कि अजहर में अनुशासनहीनता थी जो एचसीए और क्रिकेट के हितों के खिलाफ हैं