नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने कोविड-19 संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली में श्मशान और कब्रिस्तान की संख्या बढ़ाने का अनुरोध करने वाली जनहित याचिका पर केंद्र, दिल्ली सरकार से अपना रुख बताने को कहा है.
दिल्ली में कोरोना के हालात अब पहले की तुलना में कुछ बेहतर हुए हैं, लेकिन मौत के आंकड़े डराने वाले हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में जो आंकड़े सामने आए हैं, वह कुछ हद संतोषजनक कहा जा सकता है.
पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट का केंद्र से सवाल- कितने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कस्टम विभाग में अटके हैं
बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,043 नए मामले सामने आए हैं और 448 लोगों की मौत हुई है. अब दिल्ली में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 89,592 हो गई है. बीते 24 घंटे में 20,293 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन सोमवार को नए मामलों में कमी आई है. इसके साथ ही 16 अप्रैल के बाद पहली बार 20 हजार से कम मरीज एक दिन में मिले हैं.