हावेरी : कर्नाटक के हावेरी जिले में 16 साल की लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में युवक को ग्रामीणों ने गंभीर सजा दी. उसे अर्धनग्न अवस्था में पूरे गांव में घुमाया गया. ये मामला जब थाने पहुंचा, तो पुलिस ने युवक को न्यायिक हिरासत में ले लिया. वहीं, युवक को अर्धनग्न अवस्था में गांव में घुमाने का वीडियो वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, हावेरी के हिरेकरूर तालुक स्थित एक गांव में 16 वर्षीय लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में एक युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की. इतने से ग्रामीण नहीं रूके और उसे सबक सिखाने के लिए सजा के तौर पर उसके हाथ गाड़ी से बांध दिये गए और आधे नंगे अवस्था में पूरे गांव में घुमाया गया.
इस बारे में जब पुलिस को पता चला तो घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने युवक को गिरफ्तार कर गिरफ्तार कर लिया. इधर, युवक के पिता ने भी गांव के 11 लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत की है.