रांची : झारखंड के हटिया-राउरकेला रेलखंड पर एक बड़ी रेल दुर्घटना (Train Accident in Jharkhand) हुई है. एक दो मालगाड़ी ट्रेन के बीच जोरदार टक्कर हुई है. मामले को लेकर फिलहाल रेलवे के अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं. यह दुर्घटना पकरा और कुरुकरा रेलवे स्टेशन के बीच हुई. डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने कहा कि इस दुर्घटना में एक मालगाड़ी ट्रेन के लोको पायलट को कुछ नहीं हुआ है. अन्य एक मालगाड़ी ट्रेन का लोको पायलट गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की देर रात को कुरकुरा स्टेशन के लाइन नंबर तीन में रांची की ओर से एक मालगाड़ी ट्रेन आ रही थी. उसी लाइन में राउरकेला की ओर से भी एक मालगाड़ी ट्रेन सिग्नल तोड़ते हुए तीन नंबर लाइन में घुस गई, जिससे दोनों ट्रेनों की जोरदार भिड़ंत हुई. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बानो रेलवे पुलिस और अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए.
पढ़ें : ब्राह्मणों पर टिप्पणी को लेकर पूर्व सीएम मांझी के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज
रद्द करायी गईं ट्रेनें
मालगाड़ी ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण कई ट्रेनें रद्द करायी गई हैं. इसे लेकर रांची रेल मंडल की ओर से एक सूचना जारी की गई है. दुर्घटना होने से मंडल की ओर से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय भी लिया गया है.
ट्रेन संख्या- 18176 झाड़सुगुड़ा-हटिया-मेमू ट्रेन और ट्रेन संख्या- 08150 राउरकेला-हटिया पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 25/12/2021 अपने निर्धारित मार्ग राउरकेला-नुआगांव-हटिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला-चांडिल-मुरी होकर चल रही है.