ETV Bharat / bharat

हरियाणा के युवक ने पीएम मोदी को दी जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला - सोनीपत के युवक ने पीएम दी गोली मारने की धमकी

हरियाणा में युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोली मारने की धमकी दी है. सोशल मीडिया पर आदिपुरुष फिल्म के रिव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें युवक पीएम को गोली मारने की बात कहता सुनाई दे रहा है.

haryana youth threatened to kill pm modi
haryana youth threatened to kill pm modi
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 8:01 PM IST

हरियाणा के युवक ने पीएम मोदी को दी जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

सोनीपत: हरियाणा में एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोली मारने की धमकी दी है. धमकी देने वाला युवक खुद के हरियाणा के सोनीपत जिले का निवासी बता रहा है. आरोपी खुद को बदमाश बता रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दे रहा है. दरअसल एक महिला पत्रकार ने युवक से आदिपुरुष फिल्म का रिव्यू लिया. महिला पत्रकार ने सवाल पूछा कि आपको आदिपुरुष मूवी कैसी लगी? तो युवक ने कहा कि पहले के जमाने में रामायण में जो पात्र दिखाए गए हैं. इस मूवी में वो पात्र बिल्कुल बदल दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- 'आदिपुरुष' पर हाईकोर्ट की टिप्पणीः कुरान पर बनाइए डॉक्यूमेंट्री, फिर देखिए क्या होता है

फिल्म पर नाराजगी जाहिर करते हुए युवक ने कहा कि ये सब भारतीय जनता पार्टी के नेता कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर मेरे सामने आ जाए, तो उसको गोली से उड़ा दूंगा. हम हरियाणा के हैं और हम बदमाश हैं. जैसे ही सोनीपत पुलिस के संज्ञान में ये वीडियो आया तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. इस पूरे मामले में थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि हमें सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला था. जिसके आधार पर हमने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- 'आदिपुरुष फिल्म' के निर्माता और सेंसर बोर्ड के खिलाफ संतों ने दी शिकायत, बॉलीवुड को जमकर कोसा

जांच अधिकारी राजपाल ने बताया कि युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि रिलीज से पहले ही आदिपुरुष फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है. फिल्म के डॉयलॉग और पात्र पर लोगों ने आपत्ति जताई है. राम का किरदार हो या फिर रावण का हर किरदार को लेकर लोग अलग-अलग तरीके से आपत्ति जता रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस फिल्म का रामायण से कोई लेना-देना नहीं है. लखनऊ हाई कोर्ट ने भी इस फिल्म के निर्माताओं को फटकार लगाई है.

हरियाणा के युवक ने पीएम मोदी को दी जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

सोनीपत: हरियाणा में एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोली मारने की धमकी दी है. धमकी देने वाला युवक खुद के हरियाणा के सोनीपत जिले का निवासी बता रहा है. आरोपी खुद को बदमाश बता रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दे रहा है. दरअसल एक महिला पत्रकार ने युवक से आदिपुरुष फिल्म का रिव्यू लिया. महिला पत्रकार ने सवाल पूछा कि आपको आदिपुरुष मूवी कैसी लगी? तो युवक ने कहा कि पहले के जमाने में रामायण में जो पात्र दिखाए गए हैं. इस मूवी में वो पात्र बिल्कुल बदल दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- 'आदिपुरुष' पर हाईकोर्ट की टिप्पणीः कुरान पर बनाइए डॉक्यूमेंट्री, फिर देखिए क्या होता है

फिल्म पर नाराजगी जाहिर करते हुए युवक ने कहा कि ये सब भारतीय जनता पार्टी के नेता कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर मेरे सामने आ जाए, तो उसको गोली से उड़ा दूंगा. हम हरियाणा के हैं और हम बदमाश हैं. जैसे ही सोनीपत पुलिस के संज्ञान में ये वीडियो आया तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. इस पूरे मामले में थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि हमें सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला था. जिसके आधार पर हमने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- 'आदिपुरुष फिल्म' के निर्माता और सेंसर बोर्ड के खिलाफ संतों ने दी शिकायत, बॉलीवुड को जमकर कोसा

जांच अधिकारी राजपाल ने बताया कि युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि रिलीज से पहले ही आदिपुरुष फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है. फिल्म के डॉयलॉग और पात्र पर लोगों ने आपत्ति जताई है. राम का किरदार हो या फिर रावण का हर किरदार को लेकर लोग अलग-अलग तरीके से आपत्ति जता रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस फिल्म का रामायण से कोई लेना-देना नहीं है. लखनऊ हाई कोर्ट ने भी इस फिल्म के निर्माताओं को फटकार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.