हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने मुख्यमंत्री को सौंपा अपना विभाग, बोले- मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद - Haryana CM Manohar Lal Khattar
नेशनल एथलीट और जूनियर महिला कोच के द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपना विभाग सौंप दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं. दरअसल जूनियर महिला कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. (National athlete accuses Sandeep Singh) (fir against haryana sports minister sandeep singh)
चंडीगढ़: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपना विभाग मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सौंप दिया है. संदीप सिंह ने कहा कि, जांच रिपोर्ट सामने तक मैंने अपना विभाग मुख्यमंत्री को सौंपा. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है. संदीप सिंह ने कहा कि मेरी छवि खराब होने के लिए एक माहौल क्रिएट किया गया है. मैं चाहूंगा कि जूनियर कोच के द्वारा जो गलत आरोप लगाए गए हैं, उसकी जांच सही तरीके से हो, ताकि सच्चाई सामने आ सके. उन्होंने कहा कि, जांच होने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी. (Haryana Sports Minister Sandeep Singh) (Sandeep Singh handed over his department to the CM) (Haryana CM Manohar Lal Khattar)
बता दें कि, हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं में केस दर्ज किया है. नेशनल एथलीट और जूनियर महिला कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. (fir against haryana sports minister sandeep singh) (Haryana Sports Minister Sandeep Singh )
ये है पूरा मामला: नेशनल एथलीट और हरियाणा में नियुक्त जूनियर कोच ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है. एथलीट का आरोप है कि खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपने आवास पर बुलाकर उससे छेड़छाड़ की. पीड़िता का आरोप है कि खेल मंत्री संदीप सिंह ने इंस्टाग्राम के जरिए उससे कॉन्टैक्ट किया था. (National athlete accuses Haryana Sports Minister)
नेशनल एथलीट का कहना है कि, 'खेल मंत्री संदीप सिंह ने मुझे कहा कि मेरी बात मानने पर सभी सुविधाएं और मनचाही जगह पोस्टिंग मिलेगी. जब मैंने मंत्री संदीप सिंह की बात नहीं मानी उसके बाद मेरा तबादला कर दिया गया और ट्रेनिंग तक रोक दी गई. मैंने घटना की शिकायत के लिए डीजीपी कार्यालय, सीएम हाउस और गृह मंत्री अनिल विज हर स्तर पर प्रयास किया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.' (Haryana Sports Minister Sandeep Singh accused of molestation) (National athlete accuses Sandeep Singh)
ये भी पढ़ें: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, जूनियर महिला कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने की कार्रवाई
ये भी पढ़ें: नेशनल एथलीट ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, अभय चौटाला ने की बर्खास्त करने की मांग