नूंह: हरियाणा के नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर को पुलिस विभाग द्वारा दिए गए नोटिस के मामले में पिछले दिनों पेश नहीं हुए थे. अब इस मामले में पुनहाना से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास ने कहा है कि मामन खान इंजीनियर की ओर से आज पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी, ताकि उनकी गिरफ्तारी पर रोक लग सके.
'सरकार की नाकामी': मोहम्मद इलियास ने कहा कि, अदालत पर उन्हें पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सिर्फ मामन खान इंजीनियर को ही गिरफ्तार करने की सरकार की साजिश नहीं है, उनके साथी विधायक आफताब अहमद एवं उनको भी सरकार गिरफ्तार करना चाहती है. सरकार की मंशा ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि, उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहा है.
सारी नाकामी सरकार की है, उनकी नाकामी की वजह से ही नूंह शहर में हिंसा हुई है. सरकार इस मामले में एक तरफा कार्रवाई कर रही है. बजरंग दल इत्यादि के जिन लोगों के पास हथियार और तलवार मिले उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. मेवातियों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अहिंसा के रास्ते पर चलकर सरकार का डटकर मुकाबला किया जाएगा. निर्दोष लोगों को जेल नहीं जाने दिया जाएगा. - मोहम्मद इलियास, पुनहाना से कांग्रेस विधायक
हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने की मांग: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के उपनेता आफताब अहमद समेत कई कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि, नूंह हिंसा के लिए सरकार पूरी तरह से कसूरवार है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि, सरकार हिंसा को रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है, इसलिए यह ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ रही है. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि पार्टी विधायक मामन खान के साथ है.
गृह मंत्री अनिल विज का मामन खान पर आरोप: बता दें कि, नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल शोभायात्रा के दौरान 2 गुटों में हिंसक झड़प हुई थी. इसके बाद विधानसभा में मोनू मानेसर को लेकर दिए गए मामन खान के विवादित बयान का मामला तूल पकड़ने लगा. इस मामले में सीएम मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज समेत बीजेपी के नेता कांग्रेस विधायक मामन खान पर सीधा आरोप लगा चुके हैं. अनिल विज ने कहा था कि, जहां-जहां कांग्रेस विधायक की उपस्थिति थी, उन क्षेत्रों में हिंसा फैली थी. अनिल विज ने आरोप लगाया है कि मामन खान दंगाइयों के संपर्क में थे. पुलिस ने 31 अगस्त को मामन खान को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो बीमारी का हवाला देकर नहीं पहुंचे.
'दोनों तरफ से हुआ था झगड़ा': विधायक मोहम्मद इलियास में कहा कि मेवात में 36 बिरादरी सदियों से अमन और भाईचारे के साथ रहती आई है. फिर से क्षेत्र में भाईचारा बहाल हो रहा है. इस भाईचारे को और प्रगाढ़ करने की जरूरत है. कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ बाहरी लोगों की वजह से हिंसा हुई थी और हिंसा कभी एक तरफ से नहीं होती. दोनों तरफ से ही झगड़ा हुआ था. जिसकी वजह से बड़ा नुकसान इलाके का हुआ है. कई लोगों की जान गई, गाड़ियों को जलाया गया. बुलडोजर से गरीबों के मकानों को गिराया गया. निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी की गई और इसके अलावा सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के चक्कर में कांग्रेस पर इस हिंसा का दोष मढ़ रही है. यह गलत है, ऐसा किसी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि, मेवात में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.
हाईकमान जहां से देगा टिकट, वहां से चुनाव लड़ेंगे विधायक मोहम्मद इलियास: कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास ने कहा कि हाईकमान जहां से उन्हें टिकट देगा, वह चुनावी मैदान में उतरेंगे. अभी तय नहीं है कि वह पुनहाना या फिरोजपुर झिरका से विधानसभा क्षेत्र में से कहां से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इनेलो से जहां तक गठबंधन की बात है तो हाईकमान को तय करना है कि गठबंधन होगा या नहीं होगा. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी हरियाणा में 60-70 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. उन्होंने बातों ही बातों में कह दिया कि अगले मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बनेंगे