करनाल: हरियाणा के करनाल में एक दर्दनाक हादसा हो गया. करनाल के एंचला गांव के पास बुधवार रात करीब आठ बजे एक बाइक पर सवार चार युवक करनाल से अपने घर गांव की तरफ जा रहे थे. तीन युवक एक ही गांव के रहने वाले थे, जबकि एक युवक पानीपत के पास का रहने वाला था. जब वो आवर्धन नहर की पटरी के रास्ते एक बाइक पर सवार होकर चारों अपने गांव एंचला की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक गड्ढा आने पर बाइक अनियंत्रित हो गई और चारों युवक नहर में जा गिरे. काफी देर तक चारों ने एक दूसरे के सहारे बचने का प्रयास किया और बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन नहर की गहराई और पानी तेज होने के कारण तीन युवक डूब गए और एक युवक हिमांशु को आस-पास के लोगों ने बचा लिया.
करनाल में नहर में डूबने से तीन युवकों की मौत: तीनों युवक डूबने के बाद राहगीरों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां पर मौजूद लोगों से और डूबने वाले युवकों के साथी से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस के द्वारा मौके पर गोताखोर को बुलाया गया, रात ज्यादा होने के चलते और अंधेरे होने के चलते गोताखोरों को सर्च अभियान चलाने में काफी परेशानी हो रही थी, जिसके चलते उन्होंने करनाल के सरकारी गोताखोरों की मदद ली. करीब डेढ़ घंटा सर्च अभियान चलाने के बाद तीनों युवकों को ढूंढा गया, लेकिन तब तक तीनों युवकों की डूबने के कारण मौत हो चुकी थी. तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार, मृत तीनों युवक अभी कॉलेज में पढ़ रहे थे. वहीं, चौथा युवक हिमांशु विदेश जाने के लिए हाइलाइट्स सेंटर पर बाहर जाने की तैयारी कर रहा है.
ये भी पढ़ें: हिसार में 2 मौसेरे भाइयों की नहर में डूबने से मौत, जूनियर इंजीनियर का पेपर देने के बाद नहर में गये थे नहाने
बाइक पर सवार थे चार युवक: डूबने वाले युवकों के साथी हिमांशु ने बताया कि, 'जब वह करनाल से अपने गांव में वापस जा रहे थे, तब अचानक उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई जिसके चलते चारों नहर में जा गिरे. चारों ने एक दूसरे को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह उसमें असफल रहे. बाकी सभी पानी के तेज बहाव में बह गए.' हिमांशु ने बताया कि, जब वह पानी में डूबने वाला था तभी वहां पर राजगीर पहुंचे और उन्होंने हिमांशु को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
ये भी पढ़ें: कनाडा से हिसार लौटे 29 साल के युवक की नहर में डूबने से मौत, पांव फिसलने से हुआ हादसा
आपस में चारों युवकों रिश्तेदार: सदर थाना प्रभारी अजैब सिंह ने बताया कि, तीनों युवक रिश्ते में हिमांशु की बुआ के लड़के लगते हैं. सभी की उम्र 18 से 20 वर्ष के आसपास है. जैसे ही गांव वालों को इस घटना की सूचना मिली गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे. तीन युवकों की मौत के कारण गांव में मातम पसरा हुआ है.
राहगीरों के द्वारा पुलिस को तीन युवक के डूबने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर जाकर वहां पर मौजूद राहगीरों से पूछताछ की और उसके आधार पर तीनों युवकों को ढूंढने के लिए नहर में सर्च अभियान चलाने के लिए गोताखोरों को बुलाया गया. गोताखोरों ने गांव वालों की मदद से सर्च अभियान चला कर कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों के शव को बाहर निकाला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. इस हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है, क्योंकि एक ही गांव के तीन जवान लड़कों की मौत हो जाती है. तीनों युवक जिनकी मौत हुई है उनके नाम दिव्यांशु, रितेश और साहिल हैं, जबकि हिमांशु को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया. आज तीनों युगों के शव का पोस्टमार्टम करा कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. - अजैब सिंह, सदर थाना प्रभारी