ETV Bharat / bharat

हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर रामकरण दिल्ली से गिरफ्तार - gangster ramkaran baiyanpur

सोनीपत पुलिस ने हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर रामकरण को दिल्ली के पश्चिम विहार के एक होटल के पास से गिरफ्तार किया है. रामकरण पर 18 मार्च को कैदी वैन में अजय उर्फ बिट्टू को गोलियां मरवाने का आरोप है.

गैंगस्टर रामकरण दिल्ली से गिरफ्तार
गैंगस्टर रामकरण दिल्ली से गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 7:12 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर रामकरण बैंयापुर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. रामकरण पर सोनीपत में 18 मार्च को कोर्ट में दिनदहाड़े अजय उर्फ बिट्टू पर गोलियां चलवाने और बरोणा गांव में उसके पिता कृष्ण की हत्या करने का भी आरोप है. फिलहाल पुलिस ने गैंगस्टर रामकरण को कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है, ताकि अजय उर्फ बिट्टू की हत्या के प्रयास के मामले में दूसरे आरोपियों का भी पता लगाया जा सके.

जानकारी देते हुए एएसपी नीतिका खट्टर ने बताया कि सोनीपत पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंगस्टर रामकरण को दिल्ली पश्चिम विहार के एक होटल के पास से गिरफ्तार किया है. रामकरण पर 18 मार्च को कैदी वैन में अजय उर्फ बिट्टू को गोली चलवाने का आरोप है. उन्होंने बताया कि रामकरण पर करीब 30 मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक मामला दिल्ली में तो 29 मामले सोनीपत में दर्ज हैं.

हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर रामकरण दिल्ली से गिरफ्तार

प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि रामकरण ने पुलिसकर्मी महेश जो कि अजय उर्फ बिट्टू की सुरक्षा में था, उसे ही मर्डर करने के लिए भेजा था. रामकरण महेश को कोर्ट के बाहर बंदूक भी देकर आया था, ताकि वो अजय को गोली मार सके.

इस संबंध में एएसपी नीतिका खट्टर ने बताया कि रामकरण ने मोनू ललेड़ी, मोहित कलानौर, मनीष खरखौदा और अन्य लड़कों को स्कॉर्पियो गाड़ी में भेजा था, ताकि अजय के पिता की हत्या की जा सके. सभी आरोपी दोनों वारदातों को अंजाम देने के बाद दिल्ली के दरियापुर गए थे, जहां से रामकरण और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढ़ें - मुख्तार अंसारी को यूपी लाने की जिम्मेदारी पंजाब पुलिस की : UP गृह विभाग

क्या विदेश भागने की फिराक में था रामकरण?

नीतिका खट्टर ने बताया कि फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि क्या रामकरण विदेश भागने की फिराक में था या नहीं. उन्होंने ये भी बताया कि रामकरण ने कॉन्स्टेबल महेश को पैसों का लोभ दिया था, ताकि अजय को गोली मारी जा सके.

चंडीगढ़ : हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर रामकरण बैंयापुर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. रामकरण पर सोनीपत में 18 मार्च को कोर्ट में दिनदहाड़े अजय उर्फ बिट्टू पर गोलियां चलवाने और बरोणा गांव में उसके पिता कृष्ण की हत्या करने का भी आरोप है. फिलहाल पुलिस ने गैंगस्टर रामकरण को कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है, ताकि अजय उर्फ बिट्टू की हत्या के प्रयास के मामले में दूसरे आरोपियों का भी पता लगाया जा सके.

जानकारी देते हुए एएसपी नीतिका खट्टर ने बताया कि सोनीपत पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंगस्टर रामकरण को दिल्ली पश्चिम विहार के एक होटल के पास से गिरफ्तार किया है. रामकरण पर 18 मार्च को कैदी वैन में अजय उर्फ बिट्टू को गोली चलवाने का आरोप है. उन्होंने बताया कि रामकरण पर करीब 30 मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक मामला दिल्ली में तो 29 मामले सोनीपत में दर्ज हैं.

हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर रामकरण दिल्ली से गिरफ्तार

प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि रामकरण ने पुलिसकर्मी महेश जो कि अजय उर्फ बिट्टू की सुरक्षा में था, उसे ही मर्डर करने के लिए भेजा था. रामकरण महेश को कोर्ट के बाहर बंदूक भी देकर आया था, ताकि वो अजय को गोली मार सके.

इस संबंध में एएसपी नीतिका खट्टर ने बताया कि रामकरण ने मोनू ललेड़ी, मोहित कलानौर, मनीष खरखौदा और अन्य लड़कों को स्कॉर्पियो गाड़ी में भेजा था, ताकि अजय के पिता की हत्या की जा सके. सभी आरोपी दोनों वारदातों को अंजाम देने के बाद दिल्ली के दरियापुर गए थे, जहां से रामकरण और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढ़ें - मुख्तार अंसारी को यूपी लाने की जिम्मेदारी पंजाब पुलिस की : UP गृह विभाग

क्या विदेश भागने की फिराक में था रामकरण?

नीतिका खट्टर ने बताया कि फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि क्या रामकरण विदेश भागने की फिराक में था या नहीं. उन्होंने ये भी बताया कि रामकरण ने कॉन्स्टेबल महेश को पैसों का लोभ दिया था, ताकि अजय को गोली मारी जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.