चंडीगढ़: हरियाणा के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड (Neeraj Chopra Gold Tokyo Olympics) जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने भारत को ओलंपिक में एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल दिलवाया है. नीरज की इस जीत पर पूरे देश में जश्न मनाया गया.
वहीं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने डांस करके जीत का जश्न मनाया. जैसे ही टोक्यो में नीरज ने गोल्ड मेडल जीता वैसे ही टीवी के सामने बैठे अनिल विज ने नाचना शुरू कर दिया था. वहीं अब रविवार को गृहमंत्री अनिल विज ने पानीपत में नीरज चोपड़ा के घर पहुंचकर उनके माता-पिता को सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें- Golden Boy नीरज चोपड़ा को अब तक मिले 13 करोड़ रुपये, और भी बहुत कुछ
इस मौके पर आंखों में खुशी के आंसुओं के साथ अनिल विज ने कहा कि 'मैं आज यहां उन महान माता-पिता के चरण स्पर्श करने आया हूं जिनकी बदौलत देश को गोल्ड मेडल मिला है. नीरज ने पूरे विश्व में देश का नाम रौशन किया है. हम गोल्ड मेडल के लिए तरसते रहते थे, आखिर नीरज ने सभी देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया.
वहीं नीरज के पिता सतीश कुमार ने कहा कि 'हमें ये सम्मान पाकर खुशी हो रही है, नीरज कल वापस लौट आएगा और सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद पानीपत पहुंचेगा. हमारे बेटे ने सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रौशन किया है.'
ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra Instagram: सोशल मीडिया पर गोल्डन बॉय का धमाल, एक रात में बढ़े 15 लाख फॉलोअर्स