ETV Bharat / bharat

World Car Free Day 2021 : साइकिल से सचिवालय पहुंचे हरियाणा के CM खट्टर और उनके मंत्री

आज World Car Free Day मनाया जा रहा है. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल साइकिल पर सचिवालय पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कृषि मंत्री जेपी दलाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और कई विधायक भी साइकिल से सचिवलाय पहुंचे.

haryana
haryana
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 4:00 PM IST

चंडीगढ़ : आज विश्व कार निषेध दिवस (World Car Free Day) के मौके पर हरियाणा से खास तस्वीरें सामने आई हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक सभी अधिकारियों के साथ साइकिल पर सचिवालय पहुंचे. इस मौके पर सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग ने पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए सिविल सचिवालय में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिजिटल प्रदर्शनी भी लगाई, जिसका उद्घाटन सीएम मनोहर लाल ने किया.

हाथ छोड़ कर साइकिल चलाते दिखे सीएम

सीएम मनोहर लाल साइकिल चलाते हुए हैंडल छोड़कर लोगों का अभिवादन किया. वहीं सचिवालय पहुंच कर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जल्द ही हरियाणा सरकार इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी लाएगी. उन्होंने कहा कि हम पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी भी देंगे. सीएम मनोहर लाल ने सिविल सचिवालय परिसर में प्रदर्शनी का उदघाटन किया. बता दें कि निजी कार के उपयोग के बारे में लोगों की धारणा को बदलना और वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से विश्व कार फ्री डे मनाया जाता है. वर्ल्ड कार फ्री डे पिछले 21 सालों से परंपरागत रूप से हर साल 22 सितंबर को मनाया जाता है.

साइकिल से सचिवालय पहुंचे हरियाणा के CM खट्टर और उनके मंत्री

पढ़ें : भारत दुनिया का सबसे प्रदूषित देश है, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में हालात बेकाबू

वर्ल्ड कार-फ्री डे मनाने की वजह

शोध से पता चला है कि मोटर वाहनों से वायुमंडल में गैस उत्सर्जन की मात्रा बढ़ती है. जब हम सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते हैं और अपनी निजी कारों को घर पर छोड़ते हैं, तो सड़कों पर कारों की संख्या कम होने के चलते वातावरण में प्रदूषण भी कम हो जाता है. यह ट्रैफिक जाम और रोड पैक को भी कम करता है जिससे सभी के लिए आवागमन आसान और सुविधाजनक हो जाता है.

यही नहीं, बल्कि जब हम साइकिल का उपयोग करते हैं या अपने गंतव्य तक पैदल जाते हैं, तो हमें प्रकृति का आनंद लेने का मौका मिलता है. निजी वाहन ध्वनि प्रदूषण में योगदान करते हैं जिससे हमें पक्षियों और अन्य जानवरों की आवाज़ सुनने से वंचित रह जाते हैं.

ये पढ़ें- 22 सितंबर को मनाया जाता है 'वर्ल्ड कार-फ्री डे' , जानें इसके पीछे की पूरी कहानी

चंडीगढ़ : आज विश्व कार निषेध दिवस (World Car Free Day) के मौके पर हरियाणा से खास तस्वीरें सामने आई हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक सभी अधिकारियों के साथ साइकिल पर सचिवालय पहुंचे. इस मौके पर सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग ने पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए सिविल सचिवालय में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिजिटल प्रदर्शनी भी लगाई, जिसका उद्घाटन सीएम मनोहर लाल ने किया.

हाथ छोड़ कर साइकिल चलाते दिखे सीएम

सीएम मनोहर लाल साइकिल चलाते हुए हैंडल छोड़कर लोगों का अभिवादन किया. वहीं सचिवालय पहुंच कर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जल्द ही हरियाणा सरकार इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी लाएगी. उन्होंने कहा कि हम पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी भी देंगे. सीएम मनोहर लाल ने सिविल सचिवालय परिसर में प्रदर्शनी का उदघाटन किया. बता दें कि निजी कार के उपयोग के बारे में लोगों की धारणा को बदलना और वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से विश्व कार फ्री डे मनाया जाता है. वर्ल्ड कार फ्री डे पिछले 21 सालों से परंपरागत रूप से हर साल 22 सितंबर को मनाया जाता है.

साइकिल से सचिवालय पहुंचे हरियाणा के CM खट्टर और उनके मंत्री

पढ़ें : भारत दुनिया का सबसे प्रदूषित देश है, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में हालात बेकाबू

वर्ल्ड कार-फ्री डे मनाने की वजह

शोध से पता चला है कि मोटर वाहनों से वायुमंडल में गैस उत्सर्जन की मात्रा बढ़ती है. जब हम सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते हैं और अपनी निजी कारों को घर पर छोड़ते हैं, तो सड़कों पर कारों की संख्या कम होने के चलते वातावरण में प्रदूषण भी कम हो जाता है. यह ट्रैफिक जाम और रोड पैक को भी कम करता है जिससे सभी के लिए आवागमन आसान और सुविधाजनक हो जाता है.

यही नहीं, बल्कि जब हम साइकिल का उपयोग करते हैं या अपने गंतव्य तक पैदल जाते हैं, तो हमें प्रकृति का आनंद लेने का मौका मिलता है. निजी वाहन ध्वनि प्रदूषण में योगदान करते हैं जिससे हमें पक्षियों और अन्य जानवरों की आवाज़ सुनने से वंचित रह जाते हैं.

ये पढ़ें- 22 सितंबर को मनाया जाता है 'वर्ल्ड कार-फ्री डे' , जानें इसके पीछे की पूरी कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.