ETV Bharat / bharat

बीजेपी नेता बिप्लब देब का बयान, हरियाणा के लोगों को रोटी नहीं इज्जत चाहिए - बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब

Biplab Deb on Congress: त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब ने रोहतक में कहा कि हरियाणा के लोगों को रोटी नहीं सम्मान चाहिए. नरेंद्र मोदी ही उन्हें सम्मान दिला सकते हैं. उनके इस बयान पर विपक्षा हमलावर हो सकता है.

BJP in-charge Biplab Deb
BJP in-charge Biplab Deb
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2024, 10:14 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 10:19 PM IST

हरियाणा के लोगों को रोटी नहीं इज्जत चाहिए.

रोहतक: बीजेपी की विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को रोहतक के सांघी गांव पहुंची. इस यात्रा में बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब कुमार शामिल हुए. माना जा रहा है कि इस यात्रा के जरिए बीजेपी ने पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश की है. क्योंकि रोहतक के जिस सांघी गांव में बीजेपी की विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची वो भूपेंद्र हुड्डा का पैतृक गांव है.

जनसभा को संबोधित करते हुए बिप्लब कुमार देब ने मंच से लोगों से पूछा कि आपको रोटी चाहिए या इज्जत. तब लोगों ने चिल्ला कर कहा कि इज्जत. इसके बाद उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सुन लो. हरियाणा के लोगों को इज्जत चाहिए रोटी नहीं. रोटी भले कम मिले लेकिन इज्जत जरूरी है. ये इज्जत हरियाणावासियों को पीएम नरेंद्र मोदी की दिला सकते हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा रोहतक की गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हैं. ऐसे में इस यात्रा के दौरान बीजेपी के निशाने पर भूपेंद्र हुड्डा ही रहे. बिप्लब देब ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया और अब वो बीजेपी से हिसाब मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा की उनकी पार्टी में कोई नहीं सुनता. हरियाणा में कांग्रेस बस बाप-बेटे की पार्टी बनकर रह गई है.

इससे पहले यात्रा में उपस्थित लोगों को साल 2047 कर भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने का संकल्प दिलाया गया. इसके अलावा विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों की समस्याएं मौके पर दूर की. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मौके पर ही गैस चूल्हा और सिलेंडर उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम के दौरान बीजेपी हरियाणा प्रभारी विप्लब देब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मौजूदा सरकार ने आम आदमी के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जिनका सीधे तौर पर लाभ मिला है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में संपूर्ण विकास हुआ है. सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर ही सरकार काम कर रही है. प्रधानमंत्री देश की जनता के लिए काम करते हैं. वो 140 करोड़ देशवासियों के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने दावा किया कि अगले कुछ समय में विपक्ष का सूपड़ा साफ होने वाला है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है. हाल ही में हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों से ये बात स्पष्ट हो गई है कि देश की जनता मोदी को चाहती है, क्योंकि उन्होंने देश को हर मामले में आगे बढ़ाया है. लोकसभा चुनाव में जेजेपी के साथ गठबंधन के मुद्दे पर उन्होंने सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दिया.

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में हरियाणा में AAP को फिर लग सकता है बड़ा झटका, अशोक तंवर छोड़ सकते हैं आम आदमी पार्टी!

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस की अहम बैठक खत्म, 'मिशन 24' के लिए बनाए गए वॉर रूम, SRK गुट रहा बैठक से नदारद

हरियाणा के लोगों को रोटी नहीं इज्जत चाहिए.

रोहतक: बीजेपी की विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को रोहतक के सांघी गांव पहुंची. इस यात्रा में बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब कुमार शामिल हुए. माना जा रहा है कि इस यात्रा के जरिए बीजेपी ने पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश की है. क्योंकि रोहतक के जिस सांघी गांव में बीजेपी की विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची वो भूपेंद्र हुड्डा का पैतृक गांव है.

जनसभा को संबोधित करते हुए बिप्लब कुमार देब ने मंच से लोगों से पूछा कि आपको रोटी चाहिए या इज्जत. तब लोगों ने चिल्ला कर कहा कि इज्जत. इसके बाद उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सुन लो. हरियाणा के लोगों को इज्जत चाहिए रोटी नहीं. रोटी भले कम मिले लेकिन इज्जत जरूरी है. ये इज्जत हरियाणावासियों को पीएम नरेंद्र मोदी की दिला सकते हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा रोहतक की गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हैं. ऐसे में इस यात्रा के दौरान बीजेपी के निशाने पर भूपेंद्र हुड्डा ही रहे. बिप्लब देब ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया और अब वो बीजेपी से हिसाब मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा की उनकी पार्टी में कोई नहीं सुनता. हरियाणा में कांग्रेस बस बाप-बेटे की पार्टी बनकर रह गई है.

इससे पहले यात्रा में उपस्थित लोगों को साल 2047 कर भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने का संकल्प दिलाया गया. इसके अलावा विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों की समस्याएं मौके पर दूर की. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मौके पर ही गैस चूल्हा और सिलेंडर उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम के दौरान बीजेपी हरियाणा प्रभारी विप्लब देब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मौजूदा सरकार ने आम आदमी के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जिनका सीधे तौर पर लाभ मिला है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में संपूर्ण विकास हुआ है. सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर ही सरकार काम कर रही है. प्रधानमंत्री देश की जनता के लिए काम करते हैं. वो 140 करोड़ देशवासियों के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने दावा किया कि अगले कुछ समय में विपक्ष का सूपड़ा साफ होने वाला है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है. हाल ही में हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों से ये बात स्पष्ट हो गई है कि देश की जनता मोदी को चाहती है, क्योंकि उन्होंने देश को हर मामले में आगे बढ़ाया है. लोकसभा चुनाव में जेजेपी के साथ गठबंधन के मुद्दे पर उन्होंने सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दिया.

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में हरियाणा में AAP को फिर लग सकता है बड़ा झटका, अशोक तंवर छोड़ सकते हैं आम आदमी पार्टी!

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस की अहम बैठक खत्म, 'मिशन 24' के लिए बनाए गए वॉर रूम, SRK गुट रहा बैठक से नदारद

Last Updated : Jan 10, 2024, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.