ETV Bharat / bharat

मां पार्वती और भगवान शिव को समर्पित है हरतालिका तीज, जानें पूजा की विधि - हरतालिका तीज

हरतालिका तीज के लिए भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश की बालू की प्रतिमा बना लें. इसके बाद पूजास्थल को फूलों से सजा लें. फिर सभी देवताओं का आह्वान करते हुए भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश का पूजन करें. सुहाग की वस्तुएं माता पार्वती को चढ़ाएं और शिव जी को धोती और अंगोछा. इस सुहाग सामग्री को किसी ब्राह्मणी और ब्राह्मण को दान कर दें.

हरतालिका तीज
हरतालिका तीज
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 6:19 AM IST

Updated : Sep 9, 2021, 8:00 AM IST

रांची : देश के विभिन्न राज्यों में गुरुवार को हरितालिका तीज व्रत सभी महिलाओं के द्वारा रखा जाएगा. यह व्रत करवा चौथ व्रत की तरह ही होता है. बस इस व्रत में पूरे दिन निर्जला रहा जाता है. अगले दिन सुबह व्रत का पारण करने के बाद व्रत पूरा होता है. इस त्योहार को झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाया जाता है.

देखें वीडियो.

हरतालिका तीज व्रत को लेकर महिलाएं गुरुवार को सुबह से ही हरतालिका तीज का व्रत रखेंगी. इस वर्ष के हरतालिका तीज को लेकर पंडित जितेंद्र जी महाराज बताते हैं कि इस वर्ष का तीज अद्भुत संयोग लेकर आया है. क्योंकि इस वर्ष का तीज हस्त नक्षत्र तृतिया तिथि में आया है इसीलिए इस बार का संयोग अद्भुत है. पंडित जितेंद्र जी महाराज ने बताया कि इस संयोग में व्रती महिलाओं की सभी मनोकामना भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती पूर्ण करेंगे.

इस बारे में रांची के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य स्वामी दिव्यानंद जी महाराज बताते हैं कि हरतालिका तीज सिर्फ विवाहित महिला ही नहीं बल्कि कुमारी कन्याएं भी कर सकती हैं. उन्होंने पौराणिक कथाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान शिव को पाने के लिए मां पार्वती भी कुमारी कन्या के रूप में ही तपस्या की थी.

देखें वीडियो.

अपने पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करने के लिए महिलाओं के लिए सबसे अच्छा पूजा का मुहूर्त शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक रहेगा महिलाएं सुबह सूर्योदय के बाद से कभी भी पूजा कर सकती हैं।

हरतालिका तीज की कथा

पार्वती जी भगवान शिव को पति के रूप में पाना चाहती थी जिसके लिए उन्होंने घोर तपस्या की. उनके पिता ने उनका विवाह भगवान विष्णु से तय कर दिया था. मां पार्वती ये विवाह नहीं करना चाहती थीं. तब पार्वती जी की सखियों ने उनकी मदद की. सखियां उनका अपहरण कर उन्‍हें जंगल में ले गईं. सखियों ने उनका हरण किया, इसलिए इस व्रत का नाम हरतालिका तीज पड़ गया. मां पार्वती की घोर तपस्या से प्रसन्न होकर शिवजी ने उन्‍हें दर्शन दिए और उन्‍हें पत्‍नी के रूप में स्‍वीकार किया.

कैसे करें हरतालिका तीज व्रत

हरतालिका तीज का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक है. इस व्रत में अन्न और जल का त्याग किया जाता है. तीज की पूजा रात में की जाती है. इस व्रत के दौरान महिलाओं को मन में शुद्ध विचार रखना चाहिए. भगवान शिव और माता पार्वती का ध्यान लगाना चाहिए. व्रत के बाद अगले दिन पारण का विधान है. कहा जाता है कि हरतालिका तीज व्रत एक बार शुरू करने पर इसे छोड़ा नहीं जाता है. प्रत्येक वर्ष इस व्रत को विधि-विधान से करना चाहिए. हरतालिका तीज व्रत के दिन रात्रि जागरण किया जाता है. रात में भजन-कीर्तन करना चाहिए.

पूजन में चढ़ाई जाती है सुहाग की सामग्री

इस पूजा में माता पार्वती को सुहाग की सामग्री चढ़ाई जाती है, जिसमें मेहंदी, चूड़ी, बिछिया, काजल, बिंदी, कुमकुम, सिंदूर, कंघी, महावल आदि शामिल हैं.

हरतालिका तीज पूजा विधि

हरतालिका तीज के लिए भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की बालू की प्रतिमा बना लें. इसके बाद पूजास्थल को फूलों से सजा लें. फिर सभी देवताओं का आह्वान करते हुए भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश का पूजन करें. सुहाग की वस्तुएं माता पार्वती को चढ़ाएं और शिव जी को धोती और अंगोछा चढ़ाया जाता है. इस सुहाग सामग्री को किसी ब्राह्मणी और ब्राह्मण को दान कर दें. पूजन के बाद हरतालिका तीज व्रत कथा पढ़ें या सुने और रात्रि में जागरण करें. फिर अगले दिन सुबह माता पार्वती को सिन्दूर चढ़ाएं व खीरा या ककड़ी का भोग लगाकर पारण कर लें.

रांची : देश के विभिन्न राज्यों में गुरुवार को हरितालिका तीज व्रत सभी महिलाओं के द्वारा रखा जाएगा. यह व्रत करवा चौथ व्रत की तरह ही होता है. बस इस व्रत में पूरे दिन निर्जला रहा जाता है. अगले दिन सुबह व्रत का पारण करने के बाद व्रत पूरा होता है. इस त्योहार को झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाया जाता है.

देखें वीडियो.

हरतालिका तीज व्रत को लेकर महिलाएं गुरुवार को सुबह से ही हरतालिका तीज का व्रत रखेंगी. इस वर्ष के हरतालिका तीज को लेकर पंडित जितेंद्र जी महाराज बताते हैं कि इस वर्ष का तीज अद्भुत संयोग लेकर आया है. क्योंकि इस वर्ष का तीज हस्त नक्षत्र तृतिया तिथि में आया है इसीलिए इस बार का संयोग अद्भुत है. पंडित जितेंद्र जी महाराज ने बताया कि इस संयोग में व्रती महिलाओं की सभी मनोकामना भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती पूर्ण करेंगे.

इस बारे में रांची के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य स्वामी दिव्यानंद जी महाराज बताते हैं कि हरतालिका तीज सिर्फ विवाहित महिला ही नहीं बल्कि कुमारी कन्याएं भी कर सकती हैं. उन्होंने पौराणिक कथाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान शिव को पाने के लिए मां पार्वती भी कुमारी कन्या के रूप में ही तपस्या की थी.

देखें वीडियो.

अपने पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करने के लिए महिलाओं के लिए सबसे अच्छा पूजा का मुहूर्त शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक रहेगा महिलाएं सुबह सूर्योदय के बाद से कभी भी पूजा कर सकती हैं।

हरतालिका तीज की कथा

पार्वती जी भगवान शिव को पति के रूप में पाना चाहती थी जिसके लिए उन्होंने घोर तपस्या की. उनके पिता ने उनका विवाह भगवान विष्णु से तय कर दिया था. मां पार्वती ये विवाह नहीं करना चाहती थीं. तब पार्वती जी की सखियों ने उनकी मदद की. सखियां उनका अपहरण कर उन्‍हें जंगल में ले गईं. सखियों ने उनका हरण किया, इसलिए इस व्रत का नाम हरतालिका तीज पड़ गया. मां पार्वती की घोर तपस्या से प्रसन्न होकर शिवजी ने उन्‍हें दर्शन दिए और उन्‍हें पत्‍नी के रूप में स्‍वीकार किया.

कैसे करें हरतालिका तीज व्रत

हरतालिका तीज का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक है. इस व्रत में अन्न और जल का त्याग किया जाता है. तीज की पूजा रात में की जाती है. इस व्रत के दौरान महिलाओं को मन में शुद्ध विचार रखना चाहिए. भगवान शिव और माता पार्वती का ध्यान लगाना चाहिए. व्रत के बाद अगले दिन पारण का विधान है. कहा जाता है कि हरतालिका तीज व्रत एक बार शुरू करने पर इसे छोड़ा नहीं जाता है. प्रत्येक वर्ष इस व्रत को विधि-विधान से करना चाहिए. हरतालिका तीज व्रत के दिन रात्रि जागरण किया जाता है. रात में भजन-कीर्तन करना चाहिए.

पूजन में चढ़ाई जाती है सुहाग की सामग्री

इस पूजा में माता पार्वती को सुहाग की सामग्री चढ़ाई जाती है, जिसमें मेहंदी, चूड़ी, बिछिया, काजल, बिंदी, कुमकुम, सिंदूर, कंघी, महावल आदि शामिल हैं.

हरतालिका तीज पूजा विधि

हरतालिका तीज के लिए भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की बालू की प्रतिमा बना लें. इसके बाद पूजास्थल को फूलों से सजा लें. फिर सभी देवताओं का आह्वान करते हुए भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश का पूजन करें. सुहाग की वस्तुएं माता पार्वती को चढ़ाएं और शिव जी को धोती और अंगोछा चढ़ाया जाता है. इस सुहाग सामग्री को किसी ब्राह्मणी और ब्राह्मण को दान कर दें. पूजन के बाद हरतालिका तीज व्रत कथा पढ़ें या सुने और रात्रि में जागरण करें. फिर अगले दिन सुबह माता पार्वती को सिन्दूर चढ़ाएं व खीरा या ककड़ी का भोग लगाकर पारण कर लें.

Last Updated : Sep 9, 2021, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.